Suchnaji

ताजा खबर: केरल हाईकोर्ट का ईपीएस 95 हायर पेंशन कटौती पर स्टे, ईपीएफओ को बड़ा झटका

ताजा खबर: केरल हाईकोर्ट का ईपीएस 95 हायर पेंशन कटौती पर स्टे, ईपीएफओ को बड़ा झटका
  • केंद्र सरकार, ईपीएफओ और संबंधित कंपनी को याचिकाकर्ताओं ने पार्टी बनाया था।
  • हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि रिट याचिका के निपटारे तक एक अंतरिम आदेश होगा
  • श्रम मंत्रालय एवं रोजगार विभाग, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पार्टी थी।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) से बड़ी खबर आ रही है। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) के तहत ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pesnion) को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला आया है। ईपीएफओ (EPFO) को बड़ा झटका लगा है। पेंशनभोगियों (Pensioners) को राहत दी गई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

Latest news: Kerala High Court gives stay to 129 petitioners,
EPFO cannot cut EPS 95 higher pension

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

ईपीएफओ (EPFO) द्वारा की जा रही कटौती पर रोक लगा दिया है। हायर पेंशन जिसको मिल रही थी, उससे वापस नहीं ली जाएगी। अंतिम फैसले तक ईपीएस 95 उच्च पेंशन पूर्व कार्मिकों को मिलती रहेगी। हाईकोर्ट के स्टे से पूर्व कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश

केरल के 129 याचिकाकर्ताओं ने कानूनी लड़ाई लड़ी। भारत सरकार (Govt of India) के श्रम मंत्रालय एवं रोजगार विभाग (Ministry of Labour and Employment Departmen), क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Regional Provident Fund Commissioner Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) तिरुवनंतपुरम, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 (पेंशन),ईपीएफओ मुख्यालय, एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक, तिरुवनंतपुरम को पार्टी बनाया गया था।

Latest news: Kerala High Court gives stay to 129 petitioners,
EPFO cannot cut EPS 95 higher pension

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-जुलाई में  Salable Steel Production में लंबी छलांग

रिट याचिका (सिविल) में अन्य बातों के साथ-साथ यह प्रार्थना की गई थी कि डब्ल्यूपी(सी) के साथ दायर हलफनामे में बताई गई परिस्थितियों में उच्च न्यायालय को एक्सटेंशन पी13 के अनुसार आगे की कार्यवाही पर रोक लगाने और रिट याचिका के निपटारे तक याचिकाकर्ताओं द्वारा प्राप्त की जा रही उच्च पेंशन में कटौती/रोक न लगाने की कृपा की जाए।

Latest news: Kerala High Court gives stay to 129 petitioners,
EPFO cannot cut EPS 95 higher pension

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-जुलाई में  Salable Steel Production में लंबी छलांग

याचिका और डब्ल्यूपी(सी) के समर्थन में दायर हलफनामे का अवलोकन करने और याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं पी.एन.मोहनन, सी.पी.सबरी, अमृता सुरेश और गिलरॉय रोजारियो, नीता एन.एस. की दलीलें सुनने के ऑर्डर जारी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला

हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि रिट याचिका के निपटारे तक एक अंतरिम आदेश होगा, जिसमें निर्देश दिया गया है कि यदि याचिकाकर्ताओं को उच्च पेंशन मिल रही है, जैसा कि दावा किया गया है, तो इस न्यायालय से आगे के आदेश प्राप्त होने तक इसमें कटौती नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117