तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

Leopard ensured safety norms were followed in Bhilai Steel Plant
कर्मचारी यूनियन एचएमएस के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा-सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है, वह सिलसिला आगे भी जारी रखा जाए।
  • भिलाई स्टील प्लांट में कई ऐसे जॉब हैं, जहां कर्मचारियों या ठेका मजदूरों को अकेले ही भेजते थे, अब लगाम लगी।

सूचनाजजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में पिछले चार दिनों से तेंदुए को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। प्लांट के अंदर तेंदुआ कहां से घुसा, यह अब तक राज बना हुआ है। लेकिन, इसकी मौजूदगी ने एक अच्छा काम कर दिया है। सेफ्टी रूल्स को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाने वाले अब पटरी पर आ गए हैं। बिगड़ी व्यवस्था को फिलहाल सुधार दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर तेंदुए ने क्या तीर मार दिया है। यह जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ेंगे तो पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। भिलाई स्टील प्लांट में मेंटेंनेस कार्य के लिए नियम तय है। अकेले कोई भी कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य के लिए कहीं नहीं जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

3-4 कार्मिकों की टीम जाएगी। दो लोग काम करेंगे और एक सुरक्षा नियमों का पालन कराता है। लेकिन, सच्चाई यह है कि यह नियम कागजों तक सीमित है। भिलाई स्टील प्लांट में कई ऐसे जॉब हैं, जहां कर्मचारियों या ठेका मजदूरों को अकेले ही भेज दिया जाता है। जब से आउट सोर्सिंग का दायरा बढ़ा है, तब से सेफ्टी नियमों को ही ताक पर रख दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान

बीएसपी के बीआरएम, रेल मिल और यूआरएम में तेंदुए को देखे जाने की खबर आने के बाद सारी अकड़ अब निकल चुकी है। सभी विभागों में सख्ती से अमल किया जा रहा है कि कोई भी कर्मचारी अकेले कहीं नहीं जाएगा। दो-चार लोग एक साथ काम करने जा रहे हैं। खासतौर से रात में इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T जर्मन कंपनी करेगी काम

इस बात को लेकर से बीएसपी कर्मचारियों में खुशी है कि चलो जो काम साहब लोग नहीं करा सके, वह तेंदुए ने करा दिया है। कर्मचारी यूनियन एचएमएस के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र का कहना है कि जिस तरह से अभी सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है, वह सिलसिला आगे भी जारी रखा जाए। अब यही सख्ती कितने दिनों तक बनी रहेगी, यह देखने वाली बात होगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने