
- सेल की 16 इकाइयों के एससी-एसटी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।
सूचनाजी न्यूज, चासनाला। संसदीय कमेटी के साथ चासनाला कोलियरी की समस्याओं का पिटारा खोल दिया गया। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज संगठन कोलियरी डिवीजन चास नाला (SAIL SC-ST Employees Sangathan Colliery Division Chas Nala) में व्याप्त अव्यवस्था पर सांसदों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, ताकि सेल प्रबंधन (SAIL – Management) इसे सुधार सके। लंबे समय से मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
रायपुर में सेल एससी-एसटी फेडरेशन (SAIL SC ST Federation) केंद्रीय कमेटी की बैठक पार्लियामेंट्री कमेटी के साथ गुरांगो मंडल-अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई। सेल के कोलियरी डिवीजन यूनिट का प्रतिनिधित्व रंजय पासवान-महासचिव ने किया। अन्य मुद्दों के साथ कोलियरी में स्वास्थ्य सुविधा की दयनीय स्थिति पर चर्चा की गई।
संसदीय कमेटी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि ये मुद्दे सेल प्रबंधन (SAIL Management) को विचार करने हेतु बोला जाएगा। साथ ही सेल में प्रमोशन में आरक्षण एवं भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर पुरस्कार देने की मांग की गई। संसदीय कमेटी की अध्यक्षता फग्गन सिंह कुलस्ते-पूर्व केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा
बैठक में सांसद चंद्रशेखर आजाद, प्रतिमा मंडल, हरिश्चंद्रमीणा, मल्लू रवि, जगन्नाथ सरकार और डॉक्टर गोविंद मखापा करजाल, राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम कर रही थीं। फेडरेशन के भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम, बोकारो, भद्रावती, कोलियरी डिवीजन चास नाला, कॉरपोरेट ऑफिस, बर्नपुर, रांची सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधित्व उपस्थित रहे।