BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

BSP Accident FIR will be filed against responsible officials, BSP will give job to son, letter ready
सीजीएम एमएंडयू का ड्राइवर अमित है मृतक मजदूर का पुत्र। दूसरा पुत्र भी टीपीएल में ठेका मजदूरी करता है। आश्रित को सौंपा जाएगा लेटर।

सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी के बाहर यूनियन नेताओं का जमावड़ा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) हादसे पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। मजदूर की मौत के बाद पुलिस भा हरकत में आ गई है।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल: कानून बदलता जा रहा, नहीं बदला भिलाई स्टील प्लांट, प्रमोशन के लिए तरस रहे मेडिकल कर्मचारी

पंचनामा के बाद अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। भट्ठी थाना पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच के बाद दोषियों का नाम एफआइआर में शामिल किया जाएगा। निश्चित रूप से मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी

मर्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में शुक्रवार रात एंगल का बंडल गुड्स ट्रेन पर लोड कराते समय वह मजदूर ओम प्रकाश के ऊपर गिर गया। मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया था। खुर्सीपार के रहने वाले मृतक ओम प्रकाश के 2 पुत्र, 2 पुत्री हैं। सभी की शादी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: महिला अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का खास मंत्र

पुत्र अमित सीजीएम एमएंडयू पीके बेहरा का ड्राइवर है। दूसरा बेटा टीपीएल में ठेका मजदूरी करता है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से आश्रित को अनुकंपा नियुक्त का पत्र सौंपा जाएगा। बीएसपी ने कागजी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेक्टर 9 हॉस्पिटल जा रहा प्राइवेट हाथों में, SAIL चेयरमैन, डीपी ये बोल गए, ये है शीजू एंथोनी की डिमांड

वहीं, 10 लाख के इंश्योरेंस को लेकर बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने बीमा नहीं कराया था। अब इसकी राशि की भरपाई उसे ही करना होगा। ठेका कंपनी की ओर से मुआवजा आदि को लेकर बातचीत होगी।

ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: WCL के Director Technical, Project, Planning का चार्ज लिया आनंदजी प्रसाद ने

मरच्यूरी के बाहर यूनियन नेताओं का जमावड़ा 

इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू और हिट्सू के महासचिव योगेश सोनी का कहना है कि प्रबंधन से इस विषय पर सारी बातचीत हो चुकी है। पीड़ित परिवार को पूरा मुआवजा दिया जाएगा। प्रबंधन ऑफर लेटर देने जा रहा है। वहीं, मरच्यूरी के बाहर इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी आदि पहुंच चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

BWU यूनियन पहुंचा मृत कर्मचारी के घर

मर्चेंट मिल शिपिंग एरिया में कल रात मृत कर्मचारी ओम प्रकाश के निवास स्थान खुर्सीपार में उनके परिवार के सदस्यों से बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी मिलने पहुंचे। यूनियन के पदाधिकारी ने परिवार एवं बच्चों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृत ओमप्रकाश के प्रति दुख व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

BWU यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि BWU यूनियन कर्मचारी परिवार के साथ खड़ी है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी, इंश्योरेंस एवं पेंशन के अलावा समस्त सुविधाएं दिलाने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। इस मौके पर उनके दोनों पुत्र, छोटे भाई एवं परिवार के सभी रिश्तेदार मौजूद थे। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शेख महमूद, विमल कांत पांडे, राजकुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू