- कर्मचारी यूनियन सीटू ने कहा-सेफ्टी से समझौता नहीं किया जा सकता।
- जीरो एक्सीडेंट को हासिल करने के लिए कड़े कदम उठाएं(
- जिम्मेदारी तय करें, दोषियों को कड़ी सजा दें, अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करें।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट हादसे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गोलंबर पर इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू द्वारा प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया।
यूनियन के महामंत्री आरके गोरांई ने कहा कि आयेदिन हो रहे दुर्घटनाओं से मजदूरों के बीच डर की आशंका घर कर गई है। मजदूरों में काफी आक्रोश है। हमारी युनियन सीटू की साफ समझ है कि सेफ्टी के सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।
सेफ्टी की विभागीय बैठकों के साथ साथ शॉप फ्लोर पर हमें इस बात की गारंटी करनी होगी कि हमारा कार्य क्षेत्र सुरक्षित है कि नहीं। मजदूर कहीं दबाव में तो नहीं काम कर रहे हैं। सभी मजदूर को एसओपी की पूरी पूरी जानकारी है कि नहीं। क्या हम सही समय के अंतराल में मजदूरों को पीपीई किट उपलब्ध करवा रहे हैं या नहीं।
उन्होंने कहा-हमारा कारखाना काफी पुराना है। सही समय पर कल पूर्जों की मरम्मत या बदली हो रही है या नहीं। ऑपरेशन के साथ में मैकेनिकल ग्रुप और इलेक्ट्रिकल आदि ग्रुप का सही तालमेल है कि नहीं,इसकी गारंटी करनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेल BSL एक्सीडेंट पर GM सस्पेंड, झुलसे हैं 3 मजदूर
कोई भी फेटल या बड़ी घटनाएं दिल दहलाने वाली होती है। वर्तमान एसएमएस 2 की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हम सभी मिलकर एक सुरक्षित वातावरण और सुरक्षित तौर तरीके से काम करके ही प्लांट के उत्पादन और उत्पादकता को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।
सीटू महासचिव ने कहा-हम प्रबंधन से मांग करते हैं कि जीरो एक्सीडेंट को हासिल करने के लिए कड़े कदम उठाएं, जिम्मेदारी तय करें, दोषियों को कड़ी सजा दें, अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने किया।












