Suchnaji

Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा

Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा
  • एक जून को लोकसभा चुनाव के तहत होगी अंतिम चरण की वोटिंग।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। Lok Sabha Election Last Phase 2024: अब सातवें और अंतिम चरण की रण बची है। आठ राज्य की 58 सीट पर 904 प्रत्याशी इस रण में किस्मत आजमाएंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की किस्मत दांव पर है। इनके सामने इंडिया गठबंधन से अजय राय चुनावी मैदान में हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: सेल बीएसएल के सर्कुलर पर उठा सवाल, चंद घंटे की छूट नहीं, पूरे दिन की चाहिए छुट्टी

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की विरासत दांव पर है। बिहार में पाटलीपुत्र का संग्राम भी है और हिमाचल प्रदेश में मंडी का महायुद्ध भी इसी अंतिम चरण में होना है। सातवें चरण के रण में आज Suchnaji.com News आपको हर वो जानकारी देगा जो आप जानना चाहते हैं…।

लोकसभा चुनाव 2024 के इस सातवें और अंतिम चरण में कई चेहरों के भाग्य का फैसला होना है। गौरतलब है कि पांच सौ 53 (543) लोकसभा सीटों वाले भारतीय संसद के चार सौ 86 (486) निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कंप्लीट हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : शेयर मार्केट न्यूज: Adani, Maruti Suzuki, L&T के शेयर से छप्पर फाड़ कमाई, Power Grid, Coal India, NTPC, SAIL से नुकसान

बीते 19 अप्रैल से पहले चरण का आगाज हुआ था। जबकि अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगी। इसके ठीक तीन दिन बाद चुनावी नतीजों के परिणाम सामने आ जाएंगे और इसी के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन विराजमान होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा-सभी कर्मी करें मतदान, न हों परेशान, प्लांट से मिलेगा पूरा समय

18वीं लोकसभा का चुनाव फाइनल दौर में पहुंच चुका है। आखिरी चरण की अंतिम लड़ाई बची है। एक-एक वोट के लिए भीषण लड़ाई है। सियासत के कई सुपर स्टार्स की सांसे थमी हुई है। सिनेमा जगह के कई सितारों का भाग्य भी इसी चरण की लड़ाई पर तय करता है। सातवें चरण की वोटिंग में देश की सुपर VVIP सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Sixth Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोरगुल, इन हाइप्रोफाइल कैंडिडेट पर टिकी नजरें

क्या गोरखपुर से रवि किशन को फिर से विजय का वरदान मिलेगा?

उत्तरप्रदेश की हाईप्रोफाइल गोरखपुर सीट से रवि किशन शुक्ला चुनावी रण में उतरे हुए है। रवि किसन भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में जाना-पहचाना हुआ नाम है। वे गोरखपुर के वर्तमान सांसद है। BJP ने उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले गोरखपुर से सूबे के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ लगातार सांसद बनते रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 95: कमाऊ पिता की मौत के बाद नन्हें और दिव्यांग बच्चों की छोड़िए चिंता, ऐसे मिलेगी EPS 95 पेंशन, सबको मिलता रहेगा पैसा

क्या मंडी से कंगना रणौत का खाता खुलेगा? यदुवंशियों की सीधी जंग में पाटलीपुत्र किसको चुनेगा? पटना साहिब का वोटर आखिर किसकी सुनेगा? बंगाल की सीटों पर भी भीषण जंग है। पंजाब की 13 की 13 सीटों पर रण होना है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अधिकारियों से रूबरू हुए बीएसएल के DIC, दिया मंत्र

देखिए प्रमुख सीट और चेहरे

पटना साहिब से केन्द्रीय मंत्री रहे और BJP के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में है। उन्हें पार्टी ने यहां से मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद रह चुके है। वे BJP की टिकट पर सांसद बनते रहे है। कुछ दिन पहले सिन्हा BJP छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) का गमछा थाम चुके है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई पंथी चौक पर 10वीं की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत से कोहराम

पालटीपुत्र से RJD की प्रत्याशी मीसा भारती चुनाव लड़ रही है। मीसा भारती के पिता लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है। उनकी मां राबड़ी देवी भी राज्य की मुख्यमंत्री रही है। उनके भाई तेजस्वी यादव प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे है। बड़े भाई तेजप्रताप यादव राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहे है।
पाटलीपुत्र सीट से ही राम कृपाल यादव चुनावी मैदान में है। उन्हें BJP उम्मीदवार बनाया है। राम कृपाल यादव पहले RJD में रह चुके है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे है। फिलहाल BJP में है। दोनों ही प्रत्याशी यादव समाज से आते है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: विजय बघेल, राजेंद्र साहू का फैसला होने से पहले बड़ी खबर, स्ट्रांग रूम पहुंचीं रीना बाबासाहेब कंगाले

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना रणौत चुनाव लड़ रही है। उन्हें BJP ने पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। कंगना बॉलीवुड की सुपर स्टार है। कई हिट फिल्में दे चुकी है। मंडी की ही रहने वाली है। फिलहाल मुम्बई में अपना साम्राज्य खड़ा कर चुकी है। शिवसेना सरकार में उनकी लड़ाई कई दिनों तक सुर्खियों में थी।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से लुढका सोना, आज इतना डाउन हुआ Silver और Gold का Price, पढ़ें डिटेल

फिलहाल कंगना कांग्रेस नेत्री के विवादित बयान ‘मंडी में क्या भाव चल रहा है’ पर विपक्ष को घेर रही है। भाषणों ने कंगना ‘तुमने मंडी की लड़कियों के भाव पूंछे। मैं तुम्हारी ऐसी दुर्दशा करूंगी कि तुम सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव पूछने के लायक भी नहीं रहोगे’ के साथ विपक्ष को आड़े हाथों ले रही है।

इन सीटों पर भी लोगों की नजरें

उत्तर प्रदेश की प्राचीनतम नगरी वाराणसी से प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी मैदान में है। वे पिछले दस साल से बनारस के सांसद है। काशी में PM फिर जीत के लिए दम भर रहे है। वाराणसी के सबसे करीब चंदौली संसदीय से केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय मैदान में है। गाजीपुर सीट पर मुख्तार अंसारी के भाई एवं सांसद अफजाल अंसारी को इंडिया गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने पारसनाथ राय को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अफजाल अंसारी ने पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा को हराया था।

ये खबर भी पढ़ें : Stock Market Update: Top Gainers की लिस्ट में कोल इंडिया, टाटा और Top Losers SBI, मेटल शेयरों में गिरावट, RBI ने Dividend को दी मंजूरी

मिर्जापुर से केन्द्रीय मंत्री रही अनुप्रिया पटेल मैदान में है। बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ताल ठोंक रहे है। नीरज को BJP ने पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

यहां होगी वोटिंग

इस चरण में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीट पर वोट डाले जाएंगे। पंजाब की सभी 13 सीट पर वोटिंग होगी। चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर भी वोटिंग होनी है। उत्तरप्रदेश की 13 सीट पर वोट डाले जाएंगे। बिहार की आठ, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर वोटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनर्स के मन की बात: EPS 95 पेंशनर्स भुखमरी की कगार पर, आखिरी उम्र तक लड़ने का भरा दम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117