Lok Sabha Election Live 2024: 7 फेज की वोटिंग कंप्लीट, चौथे चरण में 70 तो सातवें फेज में सिर्फ 59% मतदान, बाकी चरण पर डालिए नजर

  • हर चरण में कहा ज्यादा और किस सीट पर हुई सबसे कम वोटिंग।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है। 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में वोटिंग हुई। 16 मार्च को चुनावी शेड्यूल जारी हुआ था। 19 अप्रैल को हुई पहले चरण की वोटिंग से लेकर एक जून को हुई सातवें और अंतिम चरण के बारे में Suchnaji.com News आपको बताने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase Live 2024: ओडिशा-पंजाब पीछे, हिमाचल, झारखंड और UP सबसे आगे, वाराणसी में 11 बजे तक 26% पड़े वोट

आज हम आपको किस चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई तो किस फेज में सबसे कम वोट पड़े इसके बार में पूरा डिटेल बताएंगे। साथ ही सभी फेस में किस राज्य में अधिक और किस प्रदेश में सबसे कम वोटिंग हुई इसके बारे में भी बताएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase Live 2024: ये हाई प्रोफाइल सीट और इन बड़े लीडर्स की किस्मत EVM में हो रही कैद

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा वोटिंग चौथे चरण में हुई। इस चरण में 69.16 फीसदी वोट पड़े। इस चरण में 13 मई को 10 राज्य की 98 सीट पर वोट डाले गए। जबकि सबसे कम वोटिंग सातवें फेज में हुई। फिलहाल सातवें फेज में 60.02 फीसदी वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया गया है। जबकि रविवार दोपहर या शाम तक इस अंतिम चरण के वास्तविक आंकड़ें जारी हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : वाराणसी से Suchnaji.com LIVE: शहरी 3 सीटों पर वोटर सुस्त, ग्रामीण की 2 सीटों पर चुस्त, पढ़िए माहौल

देखिए हर चरण का वोटिंग परसेंट

फेज : 01
कब : 19 अप्रैल
राज्य : 21
सीट : 102
वोटिंग : 66.14% वोटिंग
A) Max लक्ष्यदीप : 84.16%
B) Min बिहार : 49.26%

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते की कॉपी को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया आग के हवाले

फेज : 02
कब : 26 अप्रैल
राज्य : 13
सीट : 88
वोटिंग : 66.71%
A) Max मणिपुर : 85.11%
B) Min बिहार : 59.45%

ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! Pension और Gratuity Payment का ऑर्डर जारी

फेज : 03
कब : 07 मई
राज्य : 11
सीट : 94
वोटिंग : 65.68%
A) Max असम : 85.45%
B) Min उत्तरप्रदेश : 57.55%

ये खबर भी पढ़ें : 135 कर्मचारी-अधिकारी अब भिलाई स्टील प्लांट परिवार के सदस्य नहीं, प्रबंधन ने दी विदाई

फेज : 04
कब : 13 मई
राज्य : 10
सीट : 98
वोटिंग : 69.16%
A) Max आंध्रप्रदेश : 80.66%
B) Min जम्मू-कश्मीर : 38.49%

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा काम, टीम वर्क ने किया कमाल

फेज : 05
कब : 20 मई
राज्य : 08
सीट : 49
वोटिंग : 62.20%
A) Max पश्चिम बंगाल : 78.45%
B) Min बिहार : 56.76%

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से बड़ी खबर, सफल रही पहली रेल ब्लूम की सीक्वेंस कास्टिंग

फेज : 06
कब : 25 मई
राज्य : 08
सीट : 58
वोटिंग : 63.37%
A) Max पश्चिम बंगाल : 82.71%
B) Min उत्तरप्रदेश : 54.04%

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant से 12 अधिकारी और 48 कर्मचारियों की विदाई, हाथों में आया ये

फेज : 07
कब : 01 जून
राज्य : 08
सीट : 57
वोटिंग : 58.92%
A) Max पश्चिम बंगाल : 69.89%
B) Min बिहार : 49.17%

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल के दर्जनों कर्मचारी एक साथ रिटायर, मिला पेंशन भुगतान आदेश