महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी ने स्वर्ण वेश में दिए दर्शन, 8 जुलाई को नीलाद्री विजय, महाप्रभु करेंगे मंदिर प्रवेश

Mahaprabhu Jagannath Swami gave darshan in golden attire Neeladri Vijay on 8th July Mahaprabhu will enter the temple 1

वर्तमान में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी 8 जुलाई 6 बजे शाम तक रथ पर रहेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के 56वे रथयात्रा महोत्सव के तहत रविवार को श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4 में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी स्वर्ण वेश में दर्शन दिए।

8 जुलाई को नीलाद्री विजय होगा। महाप्रभु करेंगे मंदिर प्रवेश। वर्तमान में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी 8 जुलाई 6 बजे शाम तक रथ पर रहेंगे। 8 जुलाई को संध्या 7:00 बजे महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रवेश करेंगे, जिसे हम नीलाद्री विजय के रूप में जानते हैं।

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई, बी सी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ,वृंदावन स्वांई, कैलाश पात्रो,प्रकाश दास, कालू बेहेरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र,बसंत प्रधान, प्रकाश स्वांई,रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहेरा,वी के होता, एस दलाई, लखन बिस्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।