सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महाशिवरात्रि पर्व 2024: आस्था का पर्व महाशिवरात्रि पर सुबह मंदिरों की चौखट पर आस्थावानों का रेला उमड़ा। शहर से गांव तक की मंदिरों में बाबा का दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ी।
वहीं, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट स्थित मंदिरों में भी सुबह से अनुष्ठान होते रहे। खास आयोजन पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक कार्यालय में हुआ। जहां खास और आम हर कोई पूजा में शामिल हुआ और प्रसाद ग्रहण किया।
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यालय में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया, जिसमें दुर्ग के सांसद विजय बघेल, पूर्व गृहमंत्री एवं महासमुंद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी (पीएंडए) पवन कुमार, डायरेक्टर इंचार्ज (मेडिकल) रवींद्रनाथ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, रिसाली की महापौर शशि सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर के साथ महासचिव परविंदर सिंह, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्र आदि पहुंचे। यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से यूनियन कार्यालय में पूजा एवं हवन हुआ। दोपहर 12:00 बजे से महाभोग का आयोजन किया गया।
महाशिवरात्रि पर्व पर इंटक कार्यालय में भिलाई इस्पात संयंत्र के हजारों कर्मचारी, अधिकारी एवं शहर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। एक-दूसरे को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना रहित उत्पादन व शहर के नागरिकों के सुखी एवं स्वस्थ होने की भोले बाबा से कामना की।