रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाएं और भिलाई स्टील प्लांट के नंदनी एयरपोर्ट में खोलें फ्लाइंग स्कूल

Make Raipur an international airport and open a flying school at Bhilai Steel Plant's Nandani Airport
  • छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया जाए।
  • बृजमोहन अग्रवाल ने भिलाई के नंदनी एयरपोर्ट में फ्लाइंग स्कूल खोलने का रखा प्रस्ताव।
  • रायपुर एयरपोर्ट की कैपेसिटी बढ़ाते हुए नया टर्मिनल बनाया जाए।
  • रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर हवाई मार्ग में कनेक्टिविटी बढ़ाने का किया अनुरोध।
  • रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो को शुरू करने का किया आग्रह।

सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने के लिए एक बार फिर केंद्रीय मंत्री से मिले। मंगलवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव रखा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री महोदय से छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने को कहा। इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने भिलाई के नंदनी एयरपोर्ट में फ्लाइंग स्कूल खोलने का और रायपुर एयरपोर्ट की कैपेसिटी बढ़ाते हुए यहां नया टर्मिनल बनाने का भी अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

Shramik Day

बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री नायडू से रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर हवाई मार्ग में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी बात की। साथ ही रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो को शुरू करने का भी आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से रायपुर के आर्थिक विकास को और नए पँख लगेंगे। कनेक्टिविटी में बेहतर सुधार होगा। मंत्री नायडू ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को प्रस्ताव पर जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान रायपुर एयरपोर्ट कमेटी के मेंबर और एविएशन गुरू डॉक्टर सुमीत सुशीलन भी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला