सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कुवैत से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दुखद खबर यह है कि 40 भारतीय मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 30 जख्मी हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों से मजदूरी करने पहुंचे मजदूर बुधवार एक बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आ गए।
इस बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में भारतीयों समेत अन्य लोग भी थे। विदेश मंत्रालय ने अब स्पष्ट कर दिया है कि मरने वालों में 40 इंडियन हैं और 30 घायल हैं। घायलों के बेहतर इलाज के लिए कुवैत में भारत के राजदूत मौके पर पहुंच चुके हैं। डाक्टरों से सीधा संपर्क स्थापित किया गया है। बेहतर उपचार के लिए हरसंभव मदद की जा रही है।
आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। देश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जाहिर किया। हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वाइका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा किया, जहां आज की आग की घटना में घायल हुए 30 से अधिक भारतीय कामगारों को भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी की हालत स्थिर है।
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वाइका ने स्थिति का पता लगाने के लिए मंगाफ में दुखद आग-घटना स्थल का दौरा किया। दूतावास आवश्यक कार्रवाई और आपातकालीन चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए संबंधित कुवैती कानून प्रवर्तन, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।
वहीं, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा-कुवैत में एक श्रमिक शिविर में आग लगने के कारण हमारे साथी भारतीय नागरिकों की जान जाने की खबर से बहुत दुखी हूं। दिवंगत आत्माओं के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।