SAIL Bokaro Steel Plant के अधिकारी के घर में भीषण आग से सब तबाह, बोकारो निवास में कटेगी रात

बोकारो स्टील आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव अजय पांडेय भी पहुंचे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी के आवास में भीषण आग लगी। सामान जलकर राख हो गया। हादसा से हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में कार्यरत प्रबंधक गौरव आनंद के सेक्टर 4D स्थित आवास संख्या 2120 में आग लगी है। रविवार शाम को परिवार के साथ वह मार्केट गए थे, तभी घर पर आग लगी। इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन करके दी।

सूचना मिलते ही गौरव आनंद मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें निकल रही थी। धुआं ही धुआं था। अंधेरे की वजह से कोहराम मचा हुआ था। फायर ब्रिगेड की टीम भी सूचना पर तत्काल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दमकल कर्मियों के पहुंचे से पहले आगे विकराल रूप ले चुकी थी। फिलहाल, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही बोकारो स्टील आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव अजय पांडेय भी पहुंचे। पीड़ित परिवार की मदद के लिए बीएसएल ओए ने बोकारो निवास में रहने का इंतजाम कराया है।

BSOA के दोनों पदाधिकारी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कल प्रबंधन से बात कर के नया आवास आवंटित करवाने का आश्वासन दिया गया। मौके पर रवि भूषण इत्यादि अन्य अधिकारी हर संभव मदद को तैयार दिखे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें