- एमआरडी, बीओएफ स्लैग जैसे उप-उत्पादों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करके आरएसपी के स्थायित्व अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela STeel Plant) के Materials Recovery Department (एमआरडी) ने 30 जुलाई 2025 को 4683 टन वजन वाले 173 ट्रिप के साथ अब तक का सर्वाधिक बीओएफ स्लैग निपटान करके एक दिन में स्लैग निपटान का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
यह सफलता 23 और 24 जुलाई 2025 को क्रमश: 152 ट्रिप और 164 ट्रिप के स्लैग निपटान के दो लगातार रिकॉर्ड के बाद आई है, जो विभाग की बढ़ती दक्षता और निरंतरता को दर्शाता है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
यह उपलब्धि टीम एमआरडी के सामूहिक समर्पण, निर्बाध समन्वय और अथक प्रयासों से संभव हुई, जिसमें सामग्री प्रबंधन विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और अन्य संबद्ध इकाइयों के विपणन इकाई के साथ घनिष्ठ सहयोग शामिल है। शीर्ष प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए निरंतर प्रोत्साहन और रणनीतिक दिशा-निर्देश ने इस सफलता को संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड
उल्लेखनीय है कि, एमआरडी, बीओएफ स्लैग जैसे उप-उत्पादों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करके आरएसपी के स्थायित्व अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रभावी निपटान प्रक्रिया न केवल पर्यावरणीय भार को कम करती है, बल्कि कंपनी के लिए मूल्यवान राजस्व भी उत्पन्न करती है। इसके अलावा, यह संसाधन अनुकूलन में महत्वपूर्ण योगदान देता है और संयंत्र के हरित इस्पात निर्माण के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम