भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 9 हॉस्पिटल और हेल्थ सेंटर पर महामंथन, खुला मरीजों की तकलीफों का पिटारा

– संयंत्र के अन्दर मेन मेडिकल पोस्ट में ड्रेसर एवं सहायक की कमी को दूर किया जाए।
– भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में अस्पताल प्रबंधन के साथ बड़ी बैठक। सुविधा बेहतर करने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के साथ खास बैठक हुइई। ICU वेटिंग हॉल की स्थिति पर चिंता जाहिर की गई। यहां मरीजों के प्रतिनिधियों के लिए न तो सुविधायुक्त कुर्सिया हैं और न ही मरीज से संबंधित जानकारी हेतु टीवी डिस्प्ले बोर्ड है।
मरीजों के बेड के हिसाब से नम्बरिंग युक्त कुर्सिया लगाने की मांग की गई। वातानुकूलित हाल बनवाया जाए। बार-बार कई दवाईयों की अनुपलब्धता एवं जीवन रक्षक दवाइयों की कमी से हो रही मरीजों की परेशानी को दूर किया जाए। एक हेल्थ सेंटर में उपलब्ध दवाइयों का वितरण दूसरे हेल्थ सेंटर से वितरित करने की प्रक्रिया में सरल किया जाए, जिससे कर्मचारियों को हो रही गंभीर समस्या का निधान हो सके। किसी भी हेल्थ सेंटर के डाक्टर द्वारा प्रदत्त अनुपलब्ध दवाइयों की पर्ची मेन हास्पिटल के दवाई काउंटर में सीधे स्वीकार किया जाए।
संयंत्र के अन्दर मेन मेडिकल पोस्ट में ड्रेसर एवं सहायक की कमी को दूर किया जाए। वर्तमान में त्रुटीयुक्त बी.पी. मशीन को बदलकर नया लगाया जाए। ओ.पी.डी. 4B,5C, 10E , ब्लड कलेक्सन एवं बेबी बर्न यूनिट में कूलर्स नहीं है। 9A, 10A & E में पंखे का रेगुलेटर नहीं है। एच-5 वार्ड में वाटर कूलर व पीने का पानी नहीं है। ओ.पी.डी. कैंटीन एवं एक्स रे वोटिंग हाल में तत्काल कूलर की व्यवस्था की जाए। डॉक्टर एवं पैरामेडिकल की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाए।
रेगुलर डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन एवं सेमीस्किल्ड स्टाफ की शीघ्र भर्ती होना चाहिए। वर्तमान में और भी डी.एन.बी डॉक्टरों की भर्ती होना चाहिए। कर्मचारियों को मेडिकल टोकन बुकिंग सेवा का स्लाट 10 दिन से बढ़ाकर 15 दिन किया जाए। पूर्व कर्मचारियों के लिए अग्रज संवाद के द्वारा बुक करने में तकनीकी कठिनाई जो हो रही है, उसे दूर की जाए। दूर दरार निजी मकानों में निवासरत कर्मचारियों को एम्बुलेंस सुविधा हेतु एंबुलेंस का दायरा बढ़ाया जाए।
संयंत्र भवन में एक्सरे मशीन को पुन चालू किया जाए। बीएसपी कर्मियों के आश्रित रोगियों का दवाई रिपीट मेन मेडिकल में नहीं हो रहा है। इस समस्या का निराकरण हेतु सर्कुलर जारी कर शीघ्र समाधान किया जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनका मेडिक्लेम नहीं है, उन सभी मरीजों के लिए पूर्ण सुविधा एवं सर्व सुविधा चिकत्सा हेतु पेसमेकर, घुठना रिप्लेसमेंट आदि शुरू किया जाए। एच-6 में दो एवं एच-7 में दो अतिरिक्त केबिन कर्मचारियों के लिए दी जाए।
BSP के नियमित कर्मचारियों के लिए सायकल स्टैंड मुफ्त किया जाए एवं स्टैंड में टीन शेड लगाकर पर्याप्त छाया की व्यवस्था किया जाए। केजुवलटी के पास के जनसंपर्क सहायता केंद्र में नियमित कर्मचारी को ही नियुक्त किया जाए। कार्डियोलाजिस्ट के OPD दिन के दौरान OPD दोनों पहरों में सुविधा प्रदान किया जाए। BSP हास्पिटल में एक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए।
सभी मुद्दों पर चिकित्सा विभाग ने गभीरता दिखाते हुए शीघ्र निराकरण की आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित डा.एम.रविन्द्रनाथ प्रभारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, विभाग के प्रमुख डाक्टर्स एवं अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ठाकुर, महाप्रबंधक पर्सनल आर.रंजनी, उप महाप्रबंधक कश्यप एवं यूनियन की ओर से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन, डिल्ली राव, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, सचिव काकोली दंता, वेंकट रमैय्या, जगजीत सिंह,संजय साकुरे, भागीरती चंद्राकर, संदीप कुमार पाण्डेय उपास्तिथ थे।