Suchnaji

Chhattisgarh के Nursing Colleges का समागम 30 से भिलाई में, शोध और तकनीकी पर होगी बात

Chhattisgarh के Nursing Colleges  का समागम 30 से भिलाई में, शोध और तकनीकी पर होगी बात
  • राज्य स्तरीय सम्मलेन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नर्सिंग महाविद्यालयों का समागम।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय प्रशिक्षित नर्सिंग संगठन (Indian Trained Nursing Organization) के तत्वाधान में प्रत्येक दो वर्ष में देश के प्रत्येक राज्य में छात्र नर्सिंग संगठन (Student Nursing Organization) (एसएनए) का द्विवार्षिक सम्मलेन कराया जाता है। इस बार यह 30 सितंबर को भिलाई में हो रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

SAIL Wage Revision Dispute:  एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

30वां द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को किया जा रहा है। जिसमें राज्य के विभिन्न नर्सिंग महाविद्यालयों की प्राचार्या, उपप्राचार्या एवं अन्य शिक्षकों का भी योगदान रहेगा। इस सम्मेलन का आयोजन स्थल मुख्य रूप से भिलाई के पी. जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हॉस्पिटल सेक्टर, सेक्टर-9, शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग (हुडको) एवं कलामंदिर (सिविक सेंटर) में है।

Assembly Election-2023: बदल गए पाटन, भिलाईनगर, दुर्ग शहर, ग्रामीण, अहिवारा और वैशालीनगर के मतदान केन्द्रों के भवन और नाम

छात्र नर्सिंग संगठन की स्थापना सन 1929 में भारतीय प्रशिक्षित नर्सिंग संगठन के वार्षिक सम्मलेन के दौरान मद्रास में किया गया था। तभी से देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक नर्सिंग विद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र नर्सिंग संगठन की इकाई की शुरुआत की गई।

सेक्टर-4 व 6 में 27 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, गुजराती भवन को मिली सौगात

देश के नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे वैज्ञानिक शोध पत्र, तात्कालिक भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पेंसिल स्केचिंग, बेस्ट एस. एन. ए. डायरी एवं नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का समावेश किया जाता है, जिससे उनकी प्रतिभाओं को उड़ान प्रदान कर सकें।

Railway News: बिलासपुर-पटना, कुर्ला, शालीमार, टाटानगर, इतवारी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर तक कैंसिल, इन ट्रेनों का बदला रूट

पूर्व में कोरोना काल के दौरान यह सम्मलेन सन  2021 में ऑनलाइन (Online) कराया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी प्रदान कर विजयी होकर राज्य स्तरीय छात्र नर्सिंग सम्मलेन में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) को राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरान्वित किया।

BSP सेक्टर-4 सोसाइटी का लाभांश मिलना शुरू, 11 नवंबर तक आप भी लीजिए अपना पैसा

इस वर्ष भी भारतीय प्रशिक्षित नर्सिंग संगठन (Indian Trained Nursing Organization) के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के टीएनएआई के सदस्यों क्रमश: अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अभिलेखा बिसवाल, उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीलता पिल्लई, सचिव प्रो. (डॉ.) सिंधु ए.मेनन, कोषाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) डैसी अब्राहम, एस. एन. ए. परामर्श सलाहकार बीना आर. थॉमस, सभापति (नसिंग सेवा) सुशीला सिंह, सभापति (नर्सिंग शिक्षण) प्रो. (डॉ.) श्रीमिनी पिल्लई, सभापति (सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुभाग) प्रो. (डॉ.) जया चक्रवर्ती आदि द्वारा राज्य स्तरीय छात्र नर्सिंग संगठन का सम्मेलन कराया जा रहा है।

वैट अधिनियम: छत्तीसढ़ के 70 हजार से ज्यादा बकायादारों को बड़ी छूट, उठाइए फायदा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117