खुर्सीपार की गलियों में विधायक देवेंद्र यादव का जलवा, घर-घर से लोग जुड़ रहे विश्वास यात्रा में

  • भिलाईनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की विश्वास यात्रा का बढ़ा दायरा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) लगातार विश्वास यात्रा (Viswas Yatra) कर रहे हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि विश्वास यात्रा को जनता का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। जहां भी जिस भी गली में मोहल्ले में वे जा रहे हैं। वहां हजारों की संख्या में लोग खुद आने घरों से निकल कर उन्हें समर्थन में खड़े हो रहे है। लोगों के जुबां पर सिर्फ एक ही नाम है हमारा भाई देवेंद्र भाई…।

ये खबर भी पढ़ें : Election 2023: राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार आई तो देंगे KG टू PG तक मुफ्त शिक्षा

सिर्फ इतना ही नहीं, खुर्सीपार में माहौल ऐसा है कि विधायक के समर्थन में उनके विश्वास यात्रा में स्वयं से सैकड़ों महिलाएं जुड़ रही है। महिलाएं खुद से यात्रा में शामिल होकर उनके साथ चल रही है। उनका समर्थन कर रही है। ऐसा ही माहौल आज भी विश्वास यात्रा में देखने को मिला।

ये खबर भी पढ़ें : इंटरनेशनल Quality Circle Competition में देश का नाम रोशन करने चीन जा रही Bhilai Steel Plant की टीम

आज वार्ड 48 जोन 3 खुर्सीपार और वार्ड 38 में विश्वासन यात्रा निकाली गई। जहां हजारों की संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुई। विधायक देवेंद्र यादव को माताओं और बहनों ने खूब स्नेह और आशीर्वाद दिया। उन पर पूरा विश्वास जताया और कहा कि आप नेता नहीं हमारे बेटा हैं। हमारा परिवार हो। आप ने इस 5 साल में जो खुर्सीपार और यहां की जनता के लिए काम किया है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP से बागी हुईं संगीता केतन शाह, वैशालीनगर से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, 24 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

उसे कभी भूलाया नहीं जा रहा है। महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया। उनके स्वरोजगार और  सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को शिक्षा, खेल के लिए कॉलेज, स्कूल, लाइब्रेरी, खेल मैदान आदि बनवाएं। पानी की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया।

CG Chunav: पूर्व विधायक प्रत्याशी रामप्यारी भारती और क्रांति सेना से ये कांग्रेस में शामिल, देवेंद्र के समर्थकों का बढ़ा कुनबा

सिवरेज लाइन की गंदगी को पूरा साफ कराकर पूरे वार्ड को चमका दिया। ऐसी और भी कई योजनाएं लागू की। इसके लिए उनका आभार भी जताया और विश्वास दिलाया कि पूरे खुर्सीपार की जनता और खासकर सभी माताओं और बहनों का अशीर्वाद हमेशा उनके साथ है और आगे भी रहेगा।

Breaking News: BSP बोरिया गेट पर SAIL बोनस को लेकर होने वाला प्रदर्शन स्थगित, बाल-बाल बचे CITU नेता

सुबह विधायक पैदल-पैदल वार्ड 48 पहुंचे और दोपहर बाद वार्ड 38 में विश्वास यात्रा निकाली। जहां विधायक को देखकर हजारों की संख्या में वार्डवासी अपने घरों से निकल कर आए। उनसे मिले। हाथ मिलाए।

CG Chunav: पूर्व विधायक प्रत्याशी रामप्यारी भारती और क्रांति सेना से ये कांग्रेस में शामिल, देवेंद्र के समर्थकों का बढ़ा कुनबा

विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) का वार्ड में कई जगह पर वार्ड के नागरिकों ने स्वागत किया। पुष्प भेंट किए, तिलक लगाए और फटाखा फोड़कर जमकर स्वागत किए। यात्रा के दौरान एक जगह जब विधायक ने चौक में खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे वृद्धा माता के पास गए और उन्हें प्रमाण किया। तो वृद्ध माता ने गर्व के साथ उन्हें गले लगाया और सिर पर हाथ रख कर कहा तू भिलाई का बेटा है और हम सभी माताओं का आशीर्वाद तेरे साथ है बेटा। इसी प्रकार विधायक पूरे वार्ड के प्रत्येक गली मोहल्ले के हर घर तक पहुंचे। हर एक परिवार से मिले, उनका आशीर्वाद लिए।

ये खबर भी पढ़ें : CG Chunav 2023: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा दांव, कहा-सरकार बनी तो भिलाई टाउनशिप की बस्तियों में लोगों को मिलेगा 75 हजार में मकान