महापौर नीरज पाल की सोच से बन रहा है आधुनिक खेल मैदान

Modern playground is being built with the thinking of Mayor Neeraj Pal
स्थानीय रूप से अच्छे कोच की व्यवस्था होगी, जो खिलाड़ियों को खेल के बारे में मार्गदर्शन देंगे। भिलाई में खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर।
  • भिलाई नगरी की पहचान खेल जगत में भी है। यहां से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र (Nagar Nigam Bhilai Area) के सभी जोन में खिलाड़ियों के खेलने के लिए बैडमिंटन ग्राउंड हो, इसकी सोच महापौर नीरज पाल की थी। इसके लिए उन्होंने अपने महापौर निधि से सभी वार्डों के लिए 10 लाख रुपए के लागत से बैडमिंटन ग्राउंड बनाने के लिए अपना सुझाव दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज

इसमें से प्रत्येक वार्ड के पार्षद अपने निधि से 4 चार लाख, शेष राशि 6 लाख महापौर निधि से लगाकर एक बेहतरीन बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए, महापौर पाल की अध्यक्षता में एम आई सी सदस्यों सर्वसम्मत से समिति से पारित किया।

ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती

अधिकांश वार्ड के पार्षदों ने अपनी राशि देकर के अपने वार्ड में सुविधाजनक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया। निगम भिलाई क्षेत्र के कुछ वर्ड ऐसे हैं जहां पर रिक्त भूमि नहीं होने के कारण बैडमिंटन ग्राउंड नहीं बन पाया।

ये खबर भी पढ़ें: 265 जोड़े बंधे शादी के बंधन में, गिफ्ट मिला चांदनी का मंगलसूत्र, बीछिया, कपड़े, सूटकेश और घड़ी

ऐसे वार्डों की जो राशि बची थी, उससे नगर निगम भिलाई के चारों जोन में आधुनिक सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान बनाया जा रहा है। जोन क्रमांक 1 में वार्ड क्रमांक 5 में 25 × 40 मी का कुल लागत 64 लाख रुपया निगम के वाहन शाखा के उत्तर दिशा में रिक्त भूमि पर, जोन क्रमांक 2 में हाउसिंग बोर्ड स्टेडियम के पीछे रिक्त भूमि पर 20 मी × 30 मी क्षेत्रफल पर लागत 40 लाख रुपए, जोन क्रमांक 3 घासीदास उद्यान सेक्टर 2 सड़क एवेन्यू सी के बगल में क्षेत्रफल 25 मीटर × 40 मी लागत 70 लाख रुपए, जोन क्रमांक 4 श्री राम चौक मैदान डोम के पास क्षेत्रफल 25 × 45, 70 लाख रुपया, कुल लागत 2 करोड़ 44 लाख में बनेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन

इसकी विशेषता होगी यह मल्टीपरपज खेल मैदान होगा । इसमें फुटसाल, फुटबॉल का छोटा रूप, बॉक्स क्रिकेट प्रैक्टिस, बैडमिंटन, मिनी हॉकी आदि प्रकार के खेल खेला जा सकता है। चारों तरफ से तार फेंसिंग होगा, नेट की जाली होगी, इससे बाल वगैरा बाहर नहीं जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण

इस ग्राउंड में स्ट्रोटर्फ घास, एलईडी लाइट से दूधिया रोशनी होगी। खिलाड़ियों के बैठने की सुविधाओं से युक्त होगा। महापौर नीरज पाल का कहना है कि इससे संबंधित वार्ड के खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका मिलेगा। इसमें दोनों महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रैक्टिस कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया

भिलाई नगरी की पहचान खेल जगत में भी है। यहां से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे। स्थानीय रूप से अच्छे कोच की व्यवस्था होगी, जो खिलाड़ियों को खेल के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इस प्रस्ताव से खिलाड़ियों में अच्छा उत्साह है। निगम भिलाई के इस इस पहल की को सब सराहना कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर