Bhilai Steel Plant के मॉडेक्स यूनिट ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

  • भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाइयों और फिनिशिंग मिलों ने वर्तमान वित्त वर्ष में दर्ज किया उत्पादन रिकॉर्ड।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) की मॉडेक्स इकाइयां, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, सिंटर प्लांट-3, बार एंड रॉड मिल तथा यूनिवर्सल रेल मिल सहित संयंत्र की पुरानी मिलों, प्लेट मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसम्बर अवधि के दौरान उत्पादन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों की समस्याओं का खुला पिटारा

मॉडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अप्रैल से दिसम्बर 2023 अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.98 मिलियन टन उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में दर्ज 1.90 मिलियन टन उत्पादन को पार किया। संयंत्र की अन्य मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अप्रैल से दिसम्बर 2023 अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2.51 मिलियन टन कास्ट स्टील उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.18 मिलियन टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इंटरनेशनल कांफ्रेंस 11-12 को, इस पर होगा मंथन

एसएमएस-3 ने वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 1.36 मिलियन टन कास्ट बिलेट उत्पादन की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसम्बर अवधि के दौरान 1.72 मिलियन टन कास्ट बिलेट उत्पादन दर्ज किया है। एसएमएस-3 ने कास्ट स्टील उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 28.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: तैयार हो जाइए 24 जनवरी को लगानी है 5 किलोमीटर की दौड़, 5 हजार तक का इनाम

मॉडेक्स यूनिट बार एंड रॉड मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 7,37,502 टन उत्पादन दर्ज करते हुए, पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 6,06,419 टन उत्पादन रिकॉर्ड को पार कर 21.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल बनाने वाली मॉडेक्स यूनिट, यूनिवर्सल रेल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6,11,864 टन प्राइम रेल उत्पादन दर्ज किया है, जो कि पिछले वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 5,71,966 टन टन प्राइम रेल उत्पादन से कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स की धूम, मस्ती में सब डूबे

मिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यूनिवर्सल रेल मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की अप्रैल से दिसंबर अवधि में दर्ज 5,64,014 टन लांग रेल उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए, वर्तमान वित्त की इसी अवधि में सर्वश्रेष्ठ 5,87,961 टन लांग रेल उत्पादन भी दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL खदानों को NMDC में मर्ज करने की उठी आवाज, NJCS पर टिकी निगाहें

संयंत्र की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1,20,345 टन लॉन्ग रेल उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में दर्ज 1,10,182 टन लांग रेल उत्पादन को पार किया। संयंत्र की यूआरएम और आरएसएम दोनों ने मिलकर कुल 7,08,306 टन लॉन्ग रेल उत्पादन दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 6,47,486 टन से कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BIG NEWS: ग्रेट वर्क प्लेस के बाद अब सेल को ABMS Certificate, रिश्वत विरोधी जंग में पहला PSU बना

प्लेट मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 9,69,278 टन फिनिश्ड प्लेट उत्पादन दर्ज करते हुए, वित्त वर्ष 2007-08 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 9,67,985 टन को पार किया। मिल ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2,23,241 टन हाई टेंसाइल प्लेट उत्पादन भी दर्ज किया, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 1,75,906 टन कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-अफवाह न फैलाएं

संयंत्र की बाकी दोनों फिनिशिंग मिलों, मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में क्रमशः 16.1 प्रतिशत और 25.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर आइसीयू में भर्ती