MOIL NEWS: मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड ने तीसरी तिमाही और 9 महीने के रिजल्ट में लगाई लंबी छलांग

MOIL NEWS: Manganese Ore India Limited made a big jump in the production results of the third quarter and 9 months
  • एमओआईएल के सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना ने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही का प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान

Vansh Bahadur

इस दौरान 4.6 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन हुआ और 3.88 लाख टन की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एमओआईएल ने 13.3 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन दर्ज किया है, जो 4.5 प्रतिशत अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA

11.39 लाख टन की बिक्री हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने अपनी कोर ड्रिलिंग (खोजपूर्ण) में भी वृद्धि दर्ज की है, जो 72,340 मीटर है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

एमओआईएल (मॉयल) द्वारा उपरोक्त प्रदर्शन के साथ, अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही के राजस्व की वृद्धि की उम्मीद है। एमओआईएल के सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना ने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कंपनी विकास की गति को बनाए रखेगी।