- प्रतिनिधिमंडल को बरेका में उपलब्ध अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं को भी दिखाया गया। प्रतिनिधिमंडल बरेका में उपलब्ध डिजाइन क्षमताओं और निर्माण सुविधाओं से काफी प्रभावित दिखे।
सूचनाजी न्यूज, वाराणसी। भारतीय रेलवे (Indian Railway) और अफ्रीकी देश मोजाम्बिक (African country Mozambique ) के बीच कारोबारी रिश्ते की डोर को बनारस रेल इंजन कारखाना और मजबूत कर रहा है। राइट्स के अधिकारियों के साथ मोजाम्बिक रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने बनारस रेल इंजन कारखाना का दौरा किया।
Chhattisgarh के Nursing Colleges का समागम 30 से भिलाई में, शोध और तकनीकी पर होगी बात
उपलब्ध निर्माण सुविधाओं को देखने के लिए शुक्रवार को बरेका (Bareka) का दौरा किया। मोजाम्बिक के 04 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल में कार्लोस स्मेल मैम्बो, एक्वीसटल हेजी इब्रैमो, मिलिऑन फेनिज कुना चेंजला एवं इनेसिओ फ्लोर कुम्बाला सम्मिलित थे। सर्वप्रथम मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार (Vipanan Sunil kumar) ने प्रतिनिधिमंडल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके. श्रीवास्तव (SK Shrivastava) के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान बरेका की क्षमताओं और जिम्बाब्वे के प्रतिनिधिमंडल को निर्यात किए गए लोको के विवरण से अवगत कराया गया।
22 नए अफसरों के साथ BSP Officers Association ने शुरू कर दी नई परंपरा
प्रतिनिधिमंडल ने बरेका कार्यशाला की विभिन्न शॉपों जैसे न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन टेस्ट शॉप, लोको असेंबली शॉप आदि का दौरा किया। कारखाना भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल को लोकोमोटिव निर्माण के विभिन्न चरणों से अवगत कराया गया।
कोयला, सोना, आयरन ओर, पेट्रोलियम और इन पदार्थों का प्रोडक्शन 10.7% बढ़ा
प्रतिनिधिमंडल को बरेका में उपलब्ध अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं को भी दिखाया गया। प्रतिनिधिमंडल बरेका में उपलब्ध डिजाइन क्षमताओं और निर्माण सुविधाओं से काफी प्रभावित दिखे।