सांसद Brijmohan Agrawal ने Nitin Gadkari से कहा-मंत्री जी बंद कराइए कुम्हारी टोल प्लाज़ा, रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे में भ्रष्टाचार

MP Brijmohan Agrawal told Nitin Gadkari - Minister ji, please close Kumhari toll plaza, corruption in Raipur-Visakhapatnam highway
  • भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण मामलों के शीघ्र निराकरण और उसमें फैले भ्रष्टाचार की जांच की माँग की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कुम्हारी टोल प्लाज़ा (Kumhari toll plaza) को बंद करने की आवाज फिर उठाई गई है। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल (MP Brijmohan Agrawal) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari से मुलाकात कर कुम्हारी टोल प्लाज़ा को बंद करने की मांग दोहराई है। रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक कुम्हारी टोल प्लाज़ा की मियाद खत्म होने के बावजूद इसका अवैध संचालन वर्षों से जनता को परेशान कर रहा है। इसके तत्काल बंद किया जाना चाहिए। रिंग रोड नं. 01 (NH-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने का अनुरोध किया, जिससे जाम की समस्या में राहत मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

इसी तरह रायपुर में प्रस्तावित तीन फ्लाईओवर के साथ-साथ तेलीबांधा से ज़ोरा तक चौथे फ्लाईओवर के निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने की ज़रूरत को रेखांकित किया। NH-30 (शदाणी दरबार व कमल विहार चौक) पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण व NH-30 एक्सप्रेस हाईवे को NHAI को सौंपने की माँग की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मान, पहुंचे ईडी एचआर, सीजीएम भी

भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण मामलों के शीघ्र निराकरण और उसमें फैले भ्रष्टाचार की जांच की माँग की। रायपुर को एक आधुनिक, सुविधायुक्त और तेज़ गति से विकसित राजधानी बनाने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया