EPS 95 के पेंशनर्स का टेंशन दूर करने आया “निधि आपके निकट 2.0”

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का शिविर लगाया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा आयोजित “निधि आपके निकट 2.0” शिविर रायपुर जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

राज्य के अन्य अधिकांश जिलों में भी इसे आयोजित किया गया था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से लेखाधिकारी एवम नोडल अधिकारी एनएस राजू, अजय दीवान और मोहिनी तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की शुरुआत में तीनों अधिकारियों का भावभीनी स्वागत एलएम सिद्दीकी-राज्य अध्यक्ष, राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स, बीजे पटनायक, सचिव सुजय कुमार द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट दे कर किया गया।

एलएम सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व में लागू “पेंशन अदालत” की जगह “निधि आपके निकट 2.0” प्रारंभ किया गया है, जो निश्चित रूप से ज्यादा प्रभावशाली साबित हो रहा है और इस के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पहुंच अधिकाधिक पेंशनर्स तक सुगम हो रहा है। आम सदस्यों को दूर दूर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय तक छोटी छोटी बातों के लिए राज्य के सुदूर स्थलों तक जाना पड़ता था जो अब, प्रत्येक जिले में शिविर लगाने से सुगम हो गया है।

एनएस राज-जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि वृद्ध पेंशनर्स हमारे सम्मानित सदस्य हैं और वे अपने स्टाफ के सहयोग से और इस कैंप के आयोजन में उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करते हैं और करते रहेंगे।

शिविर के आयोजन के दौरान एनएस राजू एवं उनके साथी अजय दीवान और मोहिनी तिवारी ने पेंशनर्स द्वारा बताए गए सभी पेंशन संबंधी मुश्किलों को ध्यानपूर्वक सुना और तुरत फुरत यथासंभव उनका निराकरण भी किया। जहां संभव नहीं था, वहां पेंशनर्स को कार्यालय में बुलाया गया ताकि रिकॉर्ड्स का अवलोकन करके उनकी मदद की जा सके। बहुत सा सदस्यों ने उच्च पेंशन से संबंधित वर्तमान फॉर्मूला के विषय में जानना चाहा और कुछ ने कुछ राष्ट्रीय समाचार पत्रों के खबर के आधार पर, भविष्य के किसी नए कम लाभप्रद फार्मूले को लागू करने की आशंका जताई।

ऐसे किसी नए फार्मूले के बारे में राजू ने अनभिज्ञता जाहिर की। एक सवाल के जवाब में राजू ने बताया कि इम्प्लायर से मिले डाटा के आधार पर ही यह बताना संभव होगा कि उच्च पेंशन आवेदक को कितना रुपया ईपीएफओ के पास जमा करना होगा।
बहुत से रिटायर्ड इम्प्लाइज के अतिरिक्त कर्मचारी सदस्य भी आए, जिन्हे बहुत से जानकारियों की जरूरत थी।

उन्हें भी सम्पूर्ण जानकारियां दी गईं। सुखद आश्चर्य ऐसा भी हुआ कि तीन विभिन्न संस्थाओं से आज ही के दिन रिटायर्ड होने वाले तीन सदस्यों को पीपीओ का आवंटन हुआ और उन्हें संबंधित कागजात दिया गए। इन सदस्यों में महेंद्र कुमार-जायका ऑटोमोबाइल्स, गोकुल निषाद, अंजली मिश्रा-सेंट जोसेफ स्कूल रायपुर।

इन तीनों ने हर्ष व्यक्त किया और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की इस त्वरित समयानुकूल कार्य की प्रशंसा हुई। इस अवसर पर एलएम सिद्दीकी, बीजे पटनायक, सुजय कुमार, आरके गुप्ता, सरदार बलदेव सिंह, केएमएजी खान, पीडी कुलदीप, एस कोडप्पा, डी कोटरीवार उपस्थित थे।