अब ऑनलाइन होगी बोकारो स्टील सिटी के खाली मैदान की बुकिंग

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के नगर प्रशासन विभाग (Municipal Administration Department) द्वारा विभिन्न कार्क्रमों के लिए  खाली फील्ड, मैदान के अस्थायी आवंटन करने की प्रक्रिया को और सुगम बना दिया है। इसके लिए कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग (Department of Computer and Information Technology) की मदद से ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) की शुरुआत की गयी है।

ये खबर भी पढ़ें : इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप 2024: बोकारो में भिलाई स्टील प्लांट को मिली जीत

अब विभिन्न प्रकार के आयोजनों के आयोजक खाली फील्ड, मैदान  की बुकिंग बोकारो स्टील डॉट इन (bokarosteel.in) के पोर्टल पर कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत आवेदक दिए गए पोर्टल पर पहले अपने विवरण जैसे मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी एवं आईडेंटिटी भरते हुए रजिस्टर करेंगे तत्पश्चात लॉगिन कर अपनी जरूरत के मैदान, खाली जगह सेलेक्ट करेंगे फिर उसकी उपलब्धता के अनुसार आवेदन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में Apex Committee Meeting, पढ़िए डिटेल

उक्त आवेदन की समीक्षा करने के पश्चात विभाग द्वारा सहमति प्राप्त होने पर ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल पर पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। पुनः जिला प्रशासन के एसडीओ का परमिशन मिलने के बाद फाइनल अनुज्ञप्ति प्रदान कर दी जाएगी। ऑनलाइन ग्राउंड बुकिंग सिस्टम उपभोक्ताओ के सुविधा के लिए बनाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल प्रोडक्शन