Suchnaji

NEET और UGC NET पर NSUI का प्रोटेस्ट, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला आग के हवाले, मोदी पर कटाक्ष

NEET और UGC NET पर NSUI का प्रोटेस्ट, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला आग के हवाले, मोदी पर कटाक्ष
  • शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। नारेबाज़ी की। छात्रों ने बैनर पकड़ कर विरोध किया।
  • NEET पेपर लीक के मामले को लेकर केंद्र के शिक्षा मंत्री के ख़िलाफ़ प्रदर्शन। प्रदेश सचिव ने कहा ये लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। NEET पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ख़िलाफ़ गुस्सा फूटा। आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। NEET के बाद अब UGC NET की परीक्षा कलंकित हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने में नहीं आएगी अड़चन, SMS-3 के CV-2 कास्टर में फ्लाइंग टंडिश अभ्यास सफल

AD DESCRIPTION

इसके विरोध में छत्तीसगढ़ NSUI के आदेशअनुसार NSUI के प्रदेश सचिव मुकेश भोई और अहसन मेमन के नेतृत्व में केन्द्र के शिक्षा मंत्री की इस्तीफे के माँग को लेकर गरियाबंद NSUI के कार्यकर्ताओं के साथ गरियाबंद के तिरंगा चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। नारेबाज़ी की। छात्रों ने बैनर पकड़ कर विरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई

प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने कहा-जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक NSUI सड़क से लेकर संसद तक ये लड़ाई लड़ेगी। NEET की परीक्षा से लाखों बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है, जिसमे देश के अभिभावक चितित हैं और पूर्ण निराकरण भी नहीं हो पाया है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के सभी स्कूलों में बनेगा Smart classrooms, 33 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती

पूरी परीक्षा पारदर्शी नहीं रह गई हैं और मोदी सरकार के मंत्री गोलमोल जवाब दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि जैसे सच छुपाया जा रहा है। इतनी बड़ी धांधली देश की इतनी बड़ी परीक्षा में हुई है और अभी तक NTA पर कोई कारवाही नहीं हुई। प्रदेश सचिव मुकेश भोई ने कहा कि NEET के बाद अब UG NET की परीक्षा में गड़बड़ी आने से NTA ने परीक्षा को रद्द किया है। मोदी सरकार परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने में असफल रही है। देश में इस प्रकार युवकों में मायूसी छाई हुईं हैं और सरकार गड़बड़ियों पर पर्दा डालने का काम कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी, NPS, पेंशन पेंशनभोगियों, मूल वेतन, DA, 8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर

लाखो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और देश में सुशासन का ढोल पीटा जा रहा है। जिमेदार लोगों पर और दोषियों पर अभी तक कोई कारवाही नहीं की गई है। ऐसा लगता हैं जैसे मोदी सरकार सच पर पर्दा डाल रही है। लगातार युवाओं और बच्चों के भविष्य इन परीक्षाओं से दाव पर लगे हैं और साल भर तैयारी करने वाले बच्चों को निराशा ही हाथ लग रही है। ऐसे में कैसे सरकार पर भरोसा करे।

NSUI protest on NEET and UGC NET, effigy of Education Minister Dharmendra Pradhan set on fire, sarcasm on Modi
NEET पेपर लीक के मामले को लेकर केंद्र के शिक्षा मंत्री के ख़िलाफ़ प्रदर्शन। प्रदेश सचिव ने कहा ये लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी।

कार्यक्रम में गरियाबंद NSUI के पदाधिकारी शीतल मानिकपुरी, दुर्गेश साहू, अनीश मेमन, सौरभ सिन्हा, फ़रदीन ख़ान, चंद्रशेकर नागेश, मनोज सोनवानी, वारिस वारसी, अमन ख़ान अन्य उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में लीज मामला सुलझा नहीं, अब उलझा, PM Modi और सांसद तक आई ये बात