- जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center, Sector-9) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर एवं डॉ. विनीता द्विवेदी की अध्यक्षता में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालयीन कर्मचारी गीतांजली साहू, हेड फार्मसिस्ट (फार्मेसी अनुभाग), सुनीता उल्लास, डिप्टी नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट (नर्सिंग प्रशासन) एवं मीना साजी, स्टाफ नर्स (नर्सिंग प्रशासन) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित कर्मियों को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार सेवाभाव, समर्पण एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
समारोह में उप प्रबंधक (नर्सिंग प्रशासन) शैला अब्राहम, सहायक प्रबंधक (एच.आर.) शीबा थॉमस तथा अन्य अधिकारी एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान