बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

  • भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन वेलफेयर बिल्डिंग-8 (ब्लास्ट फर्नेस) के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित कार्मिकों को पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल के कैपिटल रिपेयर को देखने पहुंचे DIC-ED, पहली बार बदली जा रही गैस पाइपलाइन

समारोह में अक्टूबर से दिसम्बर 2023 तिमाही के लिए सहायक महाप्रबंधक पुरुषोत्तम मीना को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में दिसम्बर 2023 माह के लिए सुनील कुमार तिवारी एवं असित कुमार परिजा, जनवरी 2024 के लिए हीरा लाल साहू एवं अहिवरण लाल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी के लिए प्रषंसा पत्र भी दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में जुटे NSPCL, SBPDCL, BPSCL, ISP, BSP, RSP और DSP के एक्सपर्ट, पढ़िए डिटेल

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबन्धक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य तोकदार ने अपने सम्बोधन में ब्लास्ट फर्नेस की चुनौतियों एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दैनिक कार्य में किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयासों पर विशेष जोर देते हुए सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: BGH ने अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन के 10 में से 8 कैटेगरी में दिखाया जलवा

समारोह में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) राजेश गायकवाड़, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) अर्जुन सिंह बिस्ट, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) विवेक वर्मा, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) एसके दोकानिया, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) राजेश चमोरशिकर, उप महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) ब्रम्हानंद जेना, वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) अभिजीत चैधरी, उप प्रबंधक द्वय (ब्लास्ट फर्नेस-8) श्री राजेष मराठे एवं विजय मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : केरल विवाद पहुंचा भिलाई, CPI(M)-CITU ने प्रदर्शित की एकजुटता,  PM Modi को दिखाया आइना, देखिए वीडियो

उपस्थित अतिथियों ने भी अपने-अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ अपने कार्यानुभव को साझा किया और उन्हें बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट 2024: सीएम विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला पिटारा, पढ़िए किसे-क्या मिला

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कनिष्ठ अधिकारी मदन मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुहैल अहमद, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, वीएस जॉर्ज, ममता, हसीना बेगम, दिव्या एवं उर्मी वर्मा का भी विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक में AWA के 4100 रुपए पर सब राजी, मार्च से पेमेंट बढ़कर मिलेगा

कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्लास्ट फर्नेस के सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) बीजू जॉर्ज ने कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने वाले व सुरक्षा के मानक मापदंडो के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्यपालकों एवं गैर कार्यपालकों को सम्मान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: मजदूरों को AWA का कहीं 3300, 3700 और 4100 रुपए ही, बंदरबाट रोकना जरूरी

उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक ब्लास्ट फर्नेस विभाग से 21 अधिकारियों को पाली शिरोमणि एवं 122 कर्मियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रेच्युटी पर बड़ा अपडेट: सेल कर्मचारियों के लिए फिर तारीख पर तारीख