Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: पॉवर ज़ोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट: पॉवर ज़ोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
  • शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए शक्ति जोन के कर्मचारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में पॉवर जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले कार्मिकों को कर्म एवं पाली शिरोमणि  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) राजीव पांडेय ने की।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप 2024: बोकारो में भिलाई स्टील प्लांट को मिली जीत

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए जुलाई से सितम्बर 2023 तिमाही के लिए वरिष्ठ प्रबंधक (पीबीएस) मोहन लाल राय एवं अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए प्रबंधक (पी एंड बीएस) उर्वशी को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें :  पेंशनभोगी को लेकर ताजा अपडेट, दिल्ली में बड़ी बैठक

इसी कड़ी में जुलाई 2023 के लिए चार्जमैन कम वरिष्ठ ऑपरेटर (पी एंड बीएस) ओम प्रकाश साहू, अगस्त 2023 के लिए मास्टर ओसीटी (पीईएम) रामेश्वर सिंह तुमरेकी, सितम्बर 2023 के लिए ओसीटी (पी एंड बीएस) गोविन्द कुमार सिंह, नवंबर 2023 के लिए ओसीटी (पी एंड बीएस) आनंद माधव तथा माह दिसम्बर 2023 के लिए ओसीटी (पी एंड बीएस) विरेन्द्र कुमार देशमुख को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जहां भरा रहता था कभी पानी, वहीं खड़ी होगी गाड़ी, चकाचक पार्किंग

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) संजय निखार, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) अभय कुमार, महाप्रबंधक (पीईएम) पीएस खोब्रागडे, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) शेख जाकिर, महाप्रबंधक (पीईएम) राहुल निगम, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) वी एस देवांगन, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) पी कृष्ण मोहन, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) एसएनएस यादव, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) घनश्याम प्रसाद कुर्रे, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) संजय अग्रवाल तथा सहायक महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) तरुण कुमार दत्ता एवं पंकज ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार

कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन कार्मिक कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर द्वारा किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट: NPS को लेकर बड़ी खबर, संशोधन Notified