Bhilai Steel Plant के अधिकारी-नियमित कर्मचारियों ने ठेका श्रमिकों को किया सम्मानित, साथ में किया रेल मिल में खाना-पानी

Officers-regular employees of Bhilai Steel Plant honored the contract laborers, together they had food in the rail mill
  • रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के मुख्य महाप्रबंधक तीर्थ दस्तीदार एवं महाप्रबंधक सुदीप्तो चट्टोपाध्याय ने सभी कर्मचारियों को मई दिवस की बधाई दी।

Suchnaji.com न्यूज, भिलाई। श्रम मेव जयते की भावना को चरितार्थ करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के फर्नेस अनुभाग के नियमित बीएसपी कर्मियों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक बेहद अनूठे अंदाज में मजदूर दिवस मनाया गया। फर्नेस क्षेत्र में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक, आपरेशन और लुबरिकेशन विंग में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार दिया। और उनके साथ मिल कर दोपहर का भोजन किया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के मुख्य महाप्रबंधक तीर्थ दस्तीदार एवं महाप्रबंधक सुदीप्तो चट्टोपाध्याय ने सभी कर्मचारियों को मई दिवस की बधाई दी। फर्नेस के नियमित कर्मियों द्वारा ठेका श्रमिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उनकी प्रशंसा की है।

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रशांत खोंड़, वरिष्ठ प्रबंधक अनील मेनन, प्रेम लाल कुर्रे, एस मुखोपाध्याय, शैलेष जोशी, जावेद खान, तारक सत्यदेव, सुधाकर वनवे, विनोद कुमार पांडेय, राकेश शर्मा, अनील राव, बड़गे, ललित ढाबले, विजय सोनी, राजेश बाघमारे, बाला राजू, मोईन खान, मो बशीर, राम सुभाष मौर्य, यशवंत नेताम, कोमल, हिरामन साहू, भोलाराम साहू, राजेन्द्र, नीरा, हेमनंदा, सदाराम,गणेश, नारद, बंसी बृजलाल यादव, राजकुमार यादव, तोश कुमार साहू, सैय्यद अली, फागू राम, नारायण, उमेश पटेल, जगदीश, रोहित साहू, गोरण, संजय साहू सहित फर्नेस अनुभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!