- डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अम्बेडकर एग्जीक्यूटिव फ्रेटर्निटी (AEF) द्वारा नव पदोन्नत अधिकारियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन रिसाली स्थित एक होटल में किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (HR) पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा BSF के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप रायपुरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं उपयोगिता बीके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक सतर्कता सुनील सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल कार्तिकेय बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक MRD सुशील कुमार, CMO मेडिकल डॉ. उदय धाबर्डे तथा CGM SMS-3 टी. बैथा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वागत भाषण AEF के महासचिव कमल टंडन (महाप्रबंधक) ने दिया। उन्होंने AEF की प्रगति की जानकारी साझा करते हुए बताया कि संगठन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है और शीघ्र ही कार्यालय की स्थापना भी की जाएगी।
मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने AEF द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की सराहना की और डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। अन्य आमंत्रित अतिथियों ने भी संगठन की एकता और सामूहिकता की सराहना करते हुए अपने विचार साझा किए।
ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने
AEF के अध्यक्ष प्रभाकर खोब्रागड़े (महाप्रबंधक) ने कहा, “यह समारोह केवल पदोन्नति का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संगठनात्मक एकता और विचारधारा का प्रतीक है।” उन्होंने सभी नव पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान पदोन्नत अधिकारियों को सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी गई। AEF के सदस्यों ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त किए और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज
डॉ. एम. सरस्वती, सुनीता खोब्रागड़े, मौसमी टंडन, बिदिशा बाला, शकुन केसकर, रजनी खरात, अर्चना निगम, स्नेहल रामटेक, किरण गजघाटे, स्वाति मेश्राम और रात्रे ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान मृणाल तेम्भरे, मुकेश कुमार रात्रे, कमल टंडन, अजय गजघाटे, सुधीर रामटेके, प्रभाकर खोब्रागड़े, एसपी निगम, सिद्धार्थ मेश्राम, बिंतोष बाला, बिंतोष बाला एवं हरिराम अटल आदि मौजूद रहे।