वर्तमान में आने वाले त्योहारों (दीपावली/गोवर्धन पूजा) को ध्यान में रखते हुए सभी ठेकेदारों को सलाह दी गई है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका मज़दूरों को 20 अक्टूबर तक बोनस भुगतान का आदेश जारी किया गया है। नियमित ठेका मजदूरों को लेकर अब तक एनजेसीएस की मीटिंग की तारीख नहीं आई है। इधर, ठेका मजदूरों के बोनस को लेकर बीएसपी प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है। ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि 20 अक्टूबर तक भुगतान कर दें ताकि त्योहार मनाने में मजदूरों को राहत मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत
ठेका श्रमिकों को लेखा वर्ष 2022-23 का बोनस वितरण के बाबत आइआर विभाग की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सभी ठेकेदारों को सूचित किया गया है कि संविदा के सामान्य शर्तों (GCC) की कंडिका 32 के तहत उनके द्वारा सभी श्रम कानूनों का पालन करना अनिवार्य है। यह संविदा की सामान्य शर्ते (GCC) एवं उनके तहत वैधानिक दायित्वों का पालन करना संविदा अनुबन्ध का अभिन्न अंग है।
बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत बोनस वितरण भी एक वैद्यानिक दायित्व है। इसलिए लेखा वर्ष 2022-23 के लिए प्रदाय बोनस का भुगतान पात्र ठेका श्रमिकों को करना है। उन्हें 30.11.2023 तक भुगतान करने का प्रावधान है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
बावजूद, सभी ठेकेदार एवं प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि 20.10.2025 तक पात्र ठेकेदार श्रमिकों को बोनस प्रदान करें। वर्तमान में आने वाले त्योहारों (दीपावली/गोवर्धन पूजा) को ध्यान में रखते हुए सभी ठेकेदारों को सलाह दी गई है।
प्रबंधन ने सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि सभी ठेकेदार ध्यान दें कि वार्षिक बोनस का भुगतान समय सीमा के भीतर नहीं किया जाना ठेकेदारों द्वारा वैद्यानिक प्रावधानों का उल्लंघन होगा। वे इसके लिए संविदा की सामान्य शर्तों में उपलब्ध प्रावधानों के तहत प्रतिकूल कार्यवाही के परिधि में आ जाएंगे।