- 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway ) के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Jhansi Railway Station) में वाशेबल अप्रोन (washable apron ) का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा। दुर्ग से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों के लिए दिक्कत हो सकती है।
अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का कार्य 16 सितम्बर से अर्थात 35 दिनों तक किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : BSP ने 65.11 एकड़ जमीन और 389 मकानों से खदेड़ा कब्जेदारों को, एक्शन रहेगा जारी
रद्द होने वाली गाड़ियां
-16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Durg – Nizamuddin Sampark Kranti Express ) रद्द रहेगी।
-17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Nizamuddin-Durg Sampark Kranti Express ) रद्द रहेगी।
-19 एवं 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-21 एवं 28 सितम्बर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-16 एवं 28 सितम्बर, 2023 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ( Korba – Amritsar Chhattisgarh Express) रद्द रहेगी।
-18 एवं 30 सितम्बर, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Amritsar- Korba Chhattisgarh Express) रद्द रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC को मिला इनोवेटिव HR प्रैक्टिसेज अवार्ड के साथ बेस्ट आर्गनाइजेशन का पुरस्कार
-16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस (Nizamuddin – Raigarh Gondwana Express) रद्द रहेगी।
-18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितम्बर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (Raigarh-Nizamuddin Gondwana Express) रद्द रहेगी।
-19, 22 एवं 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (Durg – Nizamuddin Express) रद्द रहेगी।
-20, 23 एवं 27 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (Nizamuddin-Durg Express) रद्द रहेगी।
-20 एवं 27 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस (Durg-Udhampur Express ) रद्द रहेगी।
-21 एवं 28 सितम्बर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस (Udhampur – Durg Express) रद्द रहेगी।