रिटायर अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस ने दी विदाई, पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा…

Police bid farewell to retired officers and employees, read what the SSP said…
  • पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दुर्ग में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए कुंज बिहारी नागे-उप पुलिस अधीक्षक एवं आरक्षक महेश कुमार सिंह का सम्मान/विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

इसके पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने लगभग 40-42 वर्ष के सेवा के अपने अनुभव का साझा किए। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल (भापुसे) द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आप सभी सेवानिवृत्त हो रहे है, आपके पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से इतने वर्षो तक किए गए कार्य के लिए मैं आपकी प्रषंसा करता हूँ और पुलिस विभाग की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जो अनुभव साझा किए है, और उन्होंने जो बात कही है वह पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्वरूप है। हम सभी एक परिवार के रूप में है और जब कभी भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों को हमारी आवश्यकता होगी हम सदैव मदद् के लिए तत्पर रहेगें। बाद सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

उक्त कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग गोकुल राम देवंगन, वरि.शीघ्रलेखक एवं बृजमोहन सिंह राजपूत, निरीक्षक (एम) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया

इधर-खैरागढ़ में हेड कांस्टेबल सुशील श्रीवास्तव की विदाई

खैरागढ़ रक्षित केन्द्र में तैनात हेड कांस्टेबल सुशील श्रीवास्तव के रिटायरमेंट पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। भव्य विदाई समारोह में खैरागढ़ एडिशनल एसपी और आरआई ने सुशील श्रीवास्तव की सेवा को याद किया। समर्पित भाव से पुलिस विभाग की सेवा करने और नई पाली शुरू करने पर बधाई दी गई। इस दौरान परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। माहौल काफी भावुक रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मान, पहुंचे ईडी एचआर, सीजीएम भी