Suchnaji

भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना

भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना
  • विधायक देवेंद्र यादव, मेयर नीरज पाल, कांग्रेस प्रवक्ता नीता लोधी मीडिया से मुखातिब हुईं।
  • सेक्टर-1, 5, व 4 में घर-घर पानी पहुंचाने, नए वाटर एटीएम लगाने और बोरिंग की जानकारी दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं। सेक्टर-4 व सेक्टर-2 (Sector 4 and Secotr 2) से शुरुआत हुई और सेक्टर-5 व सेक्टर-1 चपेट में आ गया है। राज्य सरकार और भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) के द्वारा पानी व्यवस्था की जानकारी विधायक देवेंद्र यादव और मेयर नीरज पाल ने मीडिया को दी। शुक्रवार सुबह सेक्टर-5 में विधायक भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) पर जमकर बरसे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया ने राउरकेला और इस्को बर्नपुर को पछाड़ा

सांसद का नाम लेते हुए कहा कि जब संकट का समय आया तो सांसद फोटो खिंचवाने, झाड़ू लगाने तक सीमित हो गए। वह भी सांसद हैं और जनता के प्रति जिम्मेदारी है, लेकिन बीएसपी (BSP) की तरह सांसद भी चुप्पी साध लिए हैं। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले प्लांट की व्यवस्था को बेहतर नहीं करा पाए। स्टील स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य होने के बावजूद, कुछ नहीं करा सके।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) लगातार एक-एक घर तक पानी पहुंचा रहा है। 20-20 लीटर का जार लेकर घरों तक पहुंच रहे हैं। मेयर नीरज पाल (Mayor Neeraj Pal) ने कहा-सांसद विजय बघेल के घर भी यहीं से पानी जाएगा। वह भी सेक्टर-5 में रहते हैं। हम लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और करते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

बीएसपी (BSP) के रवैये से विधायक और मेयर काफी नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि आपातकाल की स्थिति है। बीएसपी (BSP) ने पानी की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध लिया है। जबकि भिलाई नगर निगम प्रभावित सेक्टर एरिया में वाटर एटीएम लगा रहा है। नई बोरिंग कराई जा रही है। सेक्टर-5 के 3200 आवासों तक पानी पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

बीएसपी (BSP) और सांसद की ढिलाई पर विधायक ने कहा-केंद्र सरकार पीएसयू को लेकर नाकारात्मक है। सरकार पीएसयू को बेचने पर लगी है। सांसद विजय बघेल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं करा पाए। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और रहवासियों के लिए कोई काम नहीं करा सके। केंद्र में इनकी सरकार है, बावजूद, कर्मचारियों को सुविधाओं से वंचित करा रहे हैं। सिर्फ फोटो खिंचवाने और झाड़ू लगाकर भिलाईवासियों के साथ ठगी का काम किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

जनता की सुविधा को देखते हुए 41 टैंकर से सेक्टर-4 में पानी सप्लाई की जा रही है। इसी तरह से सेक्टर-1, सेक्टर-5 में भी अभियान शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार बिजली व्यवस्था को सुचारू करना चाहती है, लेकिन बीएसपी केंद्र सरकार के इशारे पर रोड़ा अटकाती है। बात-बात पर निगम और जन प्रतिनिधि को चिट्‌ठी थमाने वाला बीएसपी प्रबंधन (BSP management) अब अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। टाउनशिप वासियों को पानी तक नहीं पिला पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: महासचिव और 43 ZR के लिए कल पड़ेंगे 2409 वोट, तैयारियां पूरी, अध्यक्ष-कोषाध्यक्ष निर्विरोध होने से चुनाव फीका