- मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (Town Electrical Engineering Department) द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2023-2024 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 12 फरवरी से 17 फरवरी के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जा रहा है। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं।
प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant बच्चों को पिलाएगा डिब्बा बंद दूध, MoU साइन
प्रभावित होने वाले क्षेत्र
12 फरवरी 2024 को सेक्टर-5 व इंदिरा प्लेस
13 फरवरी 2024 को सेक्टर-3
14 फरवरी 2024 को सेक्टर-01 तथा सेक्टर-2 व 6 के कुछ हिस्से, सीईजेड
16 फरवरी 2024 को कैम्प एरिया व खुर्सीपार जोन-1
15 व 17 फरवरी 2024 को विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य के लंबित कार्य संपादित किये जाएंग, इस दौरान भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: अनुचित श्रम व्यवहार पर दोषी BSLअधि कारियों को DLC सुनाएं सजा