Pradhan Mantri Awas Yojana: भिलाई में पीएम आवास की लाॅटरी 8 अक्टूबर को, भिलाई निगम में आइए

Pradhan Mantri Awas Yojana PM Awas Lottery in Bhilai on October 8 come to Bhilai Nigam
  • 8 अक्टूबर को भिलाई नगर नगम के मुख्य कार्यालय के सभागार में समय 12:00 बजे उपस्थित होकर लाटरी प्रक्रिया में भाग लें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी किफायती आवास “मोर मकान-मोर आस” एवं “मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का आवंटन होने जा रहा है।

सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर कुल अंशदान राशि का 10 प्रतिशत अंशदान राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अशंदान राशि 75000.00 निगम कोष में जमा कराकर नियमानुसार लॉटरी पद्धति से सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को, अन्य तल (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल) तथा वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों को भूतल के आवासों का आवंटन किया जाएगा। 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 लॉटरी द्वारा आवास आवंटन किया जाना है।

प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही 08/10/2025 को मुख्य कार्यालय के सभागार में समय 12:00 बजे उपस्थित होकर लाटरी मे भाग लें। लॉटरी में चयन होने पर आवास आवंटित कर दिया जाएगा।