साइकिल चलाने के फायदे हम सब जानते है, लेकिन इस विधा को नए मुकाम पर पहुँचाने की ज़िद कम ही लोगों में होती है।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-WCL की वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) प्रीती निमजे ने 6 दिनों में 700 किलो मीटर की साइकिल यात्रा पूर्ण कर एक मिसाल पेश की है।
उन्होंने 15 जून 2025 को नागपुर से पंढरपुर के लिए यह यात्रा प्रारंभ की और 20 जून, 2025 को पंढरपुर पहुच कर अपने सफ़र को विराम दिया।
इस अद्भुत उपलब्धि के लिए WCL के निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष ने हार्दिक बधाई देते हुए सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने के फायदे हम सब जानते है, लेकिन इस विधा को नए मुकाम पर पहुँचाने की ज़िद कम ही लोगों में होती है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित ही गौरव की बात है कि प्रीती ने यह यश हासिल किया है।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा