बीएसपी स्टील मेल्टिंग शॉप 2 के होनहार कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणी अवॉर्ड, ये है नाम

Promising-employees-of-BSP-Steel-Melting-Shop-2-received-Karma-Shiromani-Award

कर्मचारियों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यों को अंजाम दिया हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात गलन शाला-2 यानी स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के होनहार कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कर्म शिरोमणी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) सुशांत कुमार घोषाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) सुशांत कुमार घोषाल ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस्पात गलन शाला-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है।

कर्मचारियों की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यों को अंजाम दिया हैं व अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन से संयंत्र को गौरवान्वित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

Shramik Day

एस.एम.एस.-2 के श्रमवीरों बलराम सिंह, प्रदीप कुमार, बेद राम सिन्हा, दीपक कुमार वर्मा, कुमुद कुमार कौशल, अशोक कुमार, जे.वेंकट रमन, जीत बहादुर और भीम लाल मंडीवी को माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर-2024 के लिए कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (एसएमएस-2) टी.गोविंद, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) सौरभ जैन, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) डी.पी. मजगवली, सहा. महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एन.पी.टोप्पो एवं संजीव सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार रखे एवं पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनायें दी।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशनर्स क्यों बोले-न्यायालय का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं ईपीएस 95 पेंशन पर, पढ़िए

कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एच.आर. स्टील जोन-2) सिकन्दर इंदोरिया ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में एएलडब्लयूओ (एचआर-स्टील जोन-2) केडी.बघेल, एएलडब्लयूओ (एचआर-स्टील जोन-2) आर.के.ठाकुर ने अपना योगदान दिया।