SAIL Bonus, बकाया एरियर और निलंबन पर ED वर्क्स कार्यालय का घेराव

  • ट्रेड यूनियन नेता सिमंता चटर्जी और सुकांत रक्षित के निलंबन आदेशों को तत्काल बिना शर्त वापस लेने की मांग की गई।  

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल कर्मचारियों के बोनस, बकाया एरियर और श्रमिक नेताओं के निलंबन को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में लगतार तीसरे दिन हंगामा होता रहा। विरोध-प्रदर्शन के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी आवाज उठाई। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए ईडी वर्क्स कार्यालय का घेराव किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर अब तक प्रत्याशी फाइनल नहीं, जानें बड़ी वजह

सात ऑपरेटिंग ट्रेड यूनियनों (Operating Trade Unions) के संयुक्त मंच ने ईडी (वर्क्स) के कार्यालय में एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें ट्रेड यूनियन नेता सिमंता चटर्जी और सुकांत रक्षित के निलंबन आदेशों को तत्काल बिना शर्त वापस लेने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

वित्त वर्ष 2022-23 में सेल के अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखते हुए प्लांट में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए आम तौर पर नेताओं और श्रमिकों को जारी किए गए सभी चेतावनी पत्र वापस लें की मांग की गई। जिसमें वार्षिक बोनस 40,500 रुपए से कम नहीं होने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

गैरकानूनी आरएफआईडी (RFID) और बायोमेट्रिक को निरस्त करने की मांग की गई। 01-01-2017 से 39 महीने के बकाया का तत्काल भुगतान और अन्य लंबित मुद्दों का निपटान, ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता और डीएसपी और एएसपी का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण आदि पर बात की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Election-2023: 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, रैली, सभा के लिए यहां करें संपर्क

श्रमिक नेताओं ने कहा-ट्रेड यूनियनों(Trade Unions) के संयुक्त मंच का नेतृत्व आधुनिकीकरण परियोजनाओं को लागू करने के लिए हर संभव समर्थन और सहयोग देगा और डीएसपी और एएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तार को पटरी से उतारने की किसी भी योजना को विफल करने की कसम खाई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: 2 श्रमिक नेता को सस्पेंड करने के बाद 12 कर्मचारियों को अब नोटिस, दिनभर धधकता रहा Durgapur steel Plant

संयुक्त नेतृत्व ने सभी को स्पष्ट संदेश दिया है कि संयुक्त संघर्ष और आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सभी मांगों का समाधान नहीं हो जाता और संयंत्र में सामान्य स्थिति वापस नहीं आ जाती।

ये खबर भी पढ़ें :  दुर्गापुर स्टील प्लांट के निलंबित 2 यूनियन नेताओं के बवाल की चिंगारी पहुंची भिलाई, 9 यूनियन एक साथ