Bhilai Township में साफ-सफाई और मवेशियों पर बड़ा एक्शन लेने की जरूरत

  • कचरा उठाने के बजाय प्लास्टिक की थैली, पानी के बोतल उठाने तक मामला सीमित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में साफ-सफाई और मवेशियों को लेकर व्यापारियों में खासा नाराजगी है। स्टील सिटी चैंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद का कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) शहर के दुकानदारों से प्रतिमाह  300 से 500 सफाई टैक्स (cleaning tax) के नाम से लेता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

कभी भी सड़कों पर सफाई होते आपने नहीं देखा होगा। जिनको ठेका दिया गया है, वह कचरा उठाने के बजाय प्लास्टिक की थैली, पानी के बोतल उठा कर चले जाते हैं। कचरा वहीं छोड़ देते हैं। अधिकारियों को कई बार बताया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

कर्मचारी घरों के सामने सीटियां भी नहीं बजाते‌। ठेकेदारों की सांठगांठ का परिणाम पार्षद और बड़े प्रतिनिधि कहे जाने वाले लोग अपनी इच्छा से जहां जरूरत हो वहां काम कराते हैं। जब कोई वीआईपी किसी बस्ती में या बाजार क्षेत्र में आएगा तब थोड़ी बहुत सफाई कभी हो जाए तो हो जाए।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तीसरी बार महासचिव बने वाई राजा राव, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

ज्ञानचंद जैन का कहना है कि सफाई के नाम पर नगर पालिका निगम भिलाई (Municipal Corporation Bhilai) और रिसाली ने बहुत सारे लोगों को किन-किन पदवी से नवाजा है। भिलाई इस्पात संयंत्र और नगर पालिका निगम सेक्टर क्षेत्र में जिनको जिम्मेदारी देती है, उनके नाम और उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक होने चाहिए, ताकि कहीं कचरा पड़ा हो तो हम नागरिक उन्हें मोबाइल के माध्यम से संदेश दे सकें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी संग कई नेता पहुंचे दिल्ली, 40 हजार 500 से ऊपर बोनस मिलेगा या नहीं, फैसला मंगल को

जहां गंदगी होती है, वहां के जागरूक लोग मोबाइल पर संदेश देकर कचरा उठाने का निवेदन तो कर सकें। अधिकारियों को इस ओर खास ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, सड़कों पर मवेशियों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। रात के अंधेरे में अक्सर गाड़ियां मवेशियों से टकरा रही हैं। लोग चोटिल हो रहे हैं। पंथी चौक से लेकर सेक्टर-1 तक मवेशियों का जमावड़ा बीच सड़क पर दिखता है। जानवरों पर कोई लगाम नहीं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र