भिलाई की संयुक्त ट्रेड यूनियनों एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, लोईमो, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, हिट्सू ने किया प्रोटेस्ट।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को ट्रेड यूनियनों ने समर्थन किया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। भिलाई की संयुक्त ट्रेड यूनियनों एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, लोईमो, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, हिट्सू के नेता व सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा बेरोजगार चौक, सिविक सेन्टर भिलाई में प्रोटेस्ट किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: पल में खुशी-पल में गम: BSP अफसर ने शादी के स्टेज पर तोड़ा दम, देखिए वीडियो
श्रमिक नेताओं ने कहा कि अपनी मेहनत से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले युवा पहलवानों की वैध मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए तथा भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में झंडों-बैनरों के साथ-साथ व भारी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL अनुकंपा नियुक्ति पॉलिसी में बदलाव, अब भाई-बहन को मिलेगी नौकरी
जंतर-मंतर पर न्याय की मांग को लेकर लगभग 18 दिनों से धरने पर बैठे युवा पहलवानों द्वारा उठाई गई आवाज का समर्थन करते प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सभी महिलाओं के लिए न्याय की आवाज है, जो उत्पीड़न का सामना करती हैं और न केवल उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती, बल्कि अपराधी के सत्ता में होने पर समाज की यातना और क्रोध का सामना भी करना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: झुलसे 4 मजदूरों में 100% जले रंजीत ने तोड़ा दम
प्रदर्शनकारियों ने कहा-3 मई की रात को दिल्ली पुलिस द्वारा धरने पर बैठे पहलवानों पर जिस ढंग से हमला किया, उसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की। केन्द्र सरकार के बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गये तथा भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। क्योंकि एक प्राथमिकी में POCSO अधिनियम की भी मांग की गई।
प्रदर्शन के पश्चात बेरोजगार चौक से कोतवाली थाना तक एक रैली निकाली गई। थाने में राष्ट्रपति, भारत सरकार के नाम उपरोक्त मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया, उसके बाद वापस रैली के रूप में सभी लोग बेरोजगार चौक पर उपस्थित हुए।
चौक पर फासिजम पर जीत का जश्न भी मनाया गया। 9 मई 1945 को फासिजम की सरकार पर मजदूरों की सरकार ने जीत हासिल किया था। तत्पश्चात मणीपुर में व्याप्त हिंसा में मारे गए बेकसूर नागरीकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रेषित करते हुए कार्यक्रम को यहीं विराम दिया गया।
प्रदर्शन में एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय कुमार मिश्रा, शिवनारायण, एचएमएस से एचएस मिश्रा, त्रिलोकी मिश्रा, अशोक पण्डा, सीटू से डीवीएस रेड्डी, अशोक खातरकर, सविता मालवीय, ऐक्टू से अशोक मिरी, श्याम लाल साहू, लोईमो से सुरेन्द्र मोहन्ती, अभिशेष यादव, बेदन लाल गेन्द्रे, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, किशोर मराठे, स्टील वर्कर्स यूनियन नंद किशोर गुप्ता, टंडन दास, संजय कुमार गुप्ता, हिट्सू से योगेश सोनी,वाय वेंकट, शुभलू प्रमुख नेता के नेतृत्व में प्रर्दशन किया गया।