- भारत सरकार के अवर सचिव शुभेंदु होता की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Rashtriya Ispat Nigam Ltd) से एक बड़ी खबर आ रही है। इस्पात मंत्रालय के तहत आरआईएनएल (RINL) की सहायक कंपनी ईस्टर्न इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ईआईएल) के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार आरआइएनएल के डायरेक्टर पर्सनल सुरेश चंद्र पांडेय को सौंपा गया है।
ईआईएल के बोर्ड में आरआईएनएल से गैर-कार्यकारी नामित निदेशक अरुण कांति बागची-निदेशक (परियोजनाएं) आरआईएनएल के स्थान पर 1 वर्ष की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से या अगले आदेश तक इन्हें मौका दिया गया है।
BWU का तंज: NJCS बैठक में नियमित कर्मचारियों के मुद्दे पर सब मौन, BSP कर्मचारियों में हताशा
भारत सरकार के अवर सचिव शुभेंदु होता की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है। Government of India के इस्पात मंत्रालय (Steel ministry) के बोर्ड स्तरीय नियुक्ति प्रकोष्ठ ने मुहर लगाई है।
डाक्टर सुरेश चंद्र पांडे, रांची विश्वविद्यालय से वाणिज्य और एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1989 में सेल में शामिल हुए थे।
उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से कार्मिक प्रबंधन में एमबीए किया और मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से कार्मिक प्रबंधन में पीएचडी भी की। आरआईएनएल (RINL) में शामिल होने से पहले, डॉ. सुरेश चंद्र पांडेय ने सेल के सेलम स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (पीएंडए) के रूप में काम किया था।
SAIL NJCS: केंद्रीय पीएफ आयुक्त ने PF की गणना में AWA का पैसा शामिल करने से किया मना
डॉ. सुरेश चंद्र पांडे को कार्मिक और प्रशासन प्रभाग के विभिन्न कार्यक्षेत्रों जैसे IR (औद्योगिक संबंध), भर्ती, HRP, वेतन और मुआवजा, प्रदर्शन प्रबंधन, मानव संसाधन नीति, नियम और विनियम, अनुबंध श्रम प्रबंधन, कर्मचारी कल्याण और में 3 दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है। सेवाएं, प्रशिक्षण और विकास, कैरियर विकास और उत्तराधिकार योजना, नगर प्रशासन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और सामान्य प्रशासन में गहरी पकड़ है।