राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

Rashtriya Ispat Nigam Limited: National Steel Policy 2017 and the life of RINL
आरआईएनएल के क्षमता उपयोग को वर्तमान स्तर लगभग 63 प्रतिशत से बढ़ाकर 92.5 प्रतिशत करने पर फोकस किया जा रहा है।
  • आरआईएनएल अपनी पूर्ण स्थापित क्षमता पर प्रति वर्ष 7.3 मिलियन टन तरल इस्पात और 6.7 मिलियन टन बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन करने की क्षमता रखता है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारत सरकार (Government of India)  ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) (Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL)) में इक्विटी पूंजी के रूप में 10,300 करोड़ रुपए प्रदान करने की मंजूरी दी है। आपातकालीन निधि के रूप में पहले से उपलब्ध कराए गए 500 करोड़ रुपए सहित और 1140 करोड़ रुपए कार्यशील पूंजी ऋण को 7 प्रतिशत गैर-संचयी वरीयता शेयर पूंजी के रूप में परिवर्तित करने को मंजूरी दी है। इसे 10 वर्षों के बाद भुगतान करके वापिस लिया जा सकेगा, ताकि आरआईएनएल को चालू हालत में रखा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: बाहरी वाहनों को बीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित करने की मांग, आईजी, एएसपी से मिले सीटू नेता

आरआईएनएल अपनी पूर्ण स्थापित क्षमता पर प्रति वर्ष 7.3 मिलियन टन तरल इस्पात और 6.7 मिलियन टन बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन करने की क्षमता रखता है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का लोकसभा में ईपीएफओ पोर्टल पर बड़ा जवाब

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल 2 का एचआर कॉइल्स प्रोडक्शन में नया रिकॉर्ड

भारत ने 2023-24 में 144.2 मिलियन टन इस्पात उत्पादन हासिल किया। आरआईएनएल के पुनरुद्धार से राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017 के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के ईडी डाक्टर अशोक कुमार पंडा अब SAIL के डायरेक्टर फाइनेंस, कैबिनेट मुहर का इंतजार

इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा (Minister of State for Steel and Heavy Industries Bhupatiraju Srinivas Verma) ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में कहा-सरकार की यह मंजूरी वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) तक आरआईएनएल के क्षमता उपयोग को वर्तमान स्तर लगभग 63 प्रतिशत से बढ़ाकर 92.5 प्रतिशत करने से जुड़ी है।

ये खबर भी पढ़ें: Crypto Currency Trade: बजट के बाद वित्त मंत्री की बड़ी बैठक, यूज़र की क्रिप्टो करेंसी पर ये मांग