
- क्रिप्टो करेंसी बाजार को या तो अवैध घोषित करें या फिर वैध, क्योंकि इसे वैध घोषित करते हैं तो भारतीय रुपए का मूल्य पूरी तरह से गिर जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय बजट 2025 (Union Budget 2025) पेश हो चुका है। मोदी सरकार ने इसे मिडिल क्लास का घोषित किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पीठ थपथपाई। बजट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ निर्मला सीतारमण ने बैठक की। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के केंद्रीय निदेशक मंडल के सभी सदस्यों, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, संजय मल्होत्रा शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें: खिलाड़ियों को 12 से 20 हजार तक आजीवन पेंशन, 10 लाख तक आर्थिक मदद भी
बैठक की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साझा की। सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री के पोस्ट पर एक यूज़र राजेंद्र अहलावत ने भारत सरकार को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दे दिया। मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा-मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि कृपया क्रिप्टो करेंसी व्यापार पर यथाशीघ्र निर्णय लें।
वास्तव में मैं भारत सरकार से इसके व्यापार पर 95% कर बढ़ाने के लिए कहना चाहूँगा, क्योंकि यह सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी है, जो दिन-दहाड़े चल रही है और यह सब व्यापार के नाम पर हो रहा है, जिसमें व्यापार वस्तु स्वयं अवैध है। और कोई भी व्यक्ति उस विशेष वस्तु का स्वामी नहीं है, जबकि सभी लोग इसके शेयरधारक हैं।
इसका सीधा सा अर्थ है कि बिना चालक के यात्रियों को ले जाने वाली एक कार जो वास्तव में विनाशकारी दुर्घटना का कारण बनती है। इसलिए कृपया इस दुर्घटना से बचें, मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूँ कि कृपया इस दुर्घटना से बचें।
क्रिप्टो करेंसी बाजार को या तो अवैध घोषित करें या फिर वैध, क्योंकि अगर आप इसे वैध घोषित करते हैं तो भारतीय रुपए का मूल्य पूरी तरह से गिर जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों को बड़ा झटका, मोदी सरकार का न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब