ISP आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सुमन की पुस्तक युवा का विमोचन, युवाओं की संघर्षभरी कहानी…

Release of the book Yuva written by Sushil Suman President of ISP Officers Association a story of struggle of the youth
  • “युवा”रामायण काल से लेकर आज तक के युवाओं की संघर्षभरी कहानी…!
  • सुशील कुमार सुमन की कविताओं की जुबानी। नई सोच, नई ऊर्जा और नई दिशा का नाम है “युवा”।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर (SAIL ISP) आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन की पुस्तक “युवा” का विमोचन दिल्ली में हुआ। सीएमडी अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर, बोकारो ओए अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव अजय कुमार पांडेय आदि इस पल के साक्षी बने।

रामायण काल के लक्ष्मण से लेकर आज के तकनीकी युग के संघर्षशील युवाओं तक की झलक पेश की गई है। हर दौर में युवाओं ने समाज को नई दिशा दी है। यही भाव साकार हुआ सुशील कुमार सुमन की पुस्तक “युवा” में, जो युवाओं की आत्मा, साहस और समर्पण की यात्रा का सजीव दस्तावेज है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 3 साल के लिए अधिकारियों की भर्ती का गलत असर कंपनी-कर्मचारियों पर, तपन सेन ने केके सिंह को लिखा पत्र

इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित SAIL-SEFI मीटिंग में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। कुछ मुद्दों पर सहमति बनी, कुछ पर गंभीर मंथन हुआ। और इसी बीच IOA के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने SAIL के CMD अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात की और अपनी कृति “YUVA” भेंट की। CMD ने “YUVA” को सफलता की शुभकामनाएँ दीं और इस विचारधारा को “समय की आवश्यकता” बताया।

मीटिंग के समापन पर Director Personnel केके सिंह, ED (HR) राजीव पांडेय, SEFI महासचिव संजय आर्य, SEFI ऑफिस बेयरर्स और काउंसिल मेंबर्स ने “YUVA” का विधिवत लोकार्पण किया।

ये खबर भी पढ़ें: इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, नेहरू सदन, सेल खेल अकादमी, जयंती स्टेडियम संवारेगा बीएसपी, ईडी एचआर ने किया दौरा, छुटभैय्या नेता ने कर दी गंदी हरकत

इससे पहले सुशील कुमार सुमन ने इस पुस्तक की एक प्रति लोटस टेम्पल लाइब्रेरी में दान की और वहां उपस्थित आगंतुकों से “YUVA” के संदेश पर संवाद किया।

अंत में, उन्होंने SAIL CMD, DP, Corporate Office टीम, SEFI चेयरमैन, SEFI GS, SEFI काउंसिल मेंबर्स और लोटस टेम्पल प्रबंधन को अपनी ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।

“युवा वही जो स्वयं में परिवर्तन लाए और समाज को दिशा दे।”
“संघर्ष ही युवाओं का सबसे बड़ा शिक्षक है।”
“हर युग का निर्माण युवा करता है।”
“सुशील कुमार सुमन का ‘युवा’-विचारों की क्रांति की नई शुरुआत।”

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: अधिकारियों को मिलेगा एक और PRP, SAIL-SEFI मीटिंग में ये भी तय, पढ़ें डिटेल