
- मैदान का किराया 4000 और रात में कराएंगे तो 9000 रुपए तय किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के क्रिकेट ग्राउंड का किराया तय कर दिया गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट के बढ़ते दायरे की वजह से प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाहर लोग अलग-अलग संस्थाओं की फंडिंग से मैच कराते थे।
लेकिन, ग्राउंड का सारा मेंटेनेंस बीएसपी के ऊपर आता था। रातभर बिजली का इस्तेमाल किया जाता था। इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर बीएसपी प्रबंधन ने किराया तय कर दिया है, ताकि खर्चा निकाला जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट
बीएसपी प्रबंधन की तरफ से जो इवेंट होगा, वह फ्री होगा। ट्रेड यूनियन, क्लब, बाहरी लोगों से किराया वसूला जाएगा। सेक्टर 1 क्रिकेट मैदान बुक कराने पर यदि दिन में मैच कराएंगे तो मैदान का किराया 4000 और रात में कराएंगे तो 9000 रुपए तय किया गया है। मैदान का किराया 4000 रुपए और फ्लड लाइट का 5000 रुपए प्रबंधन ने तय किया है।
फ्लड लाइट के कारण बाहरी लोगों की अधिक डिमांड हो रही थी। साथ ही संयंत्र के कुछ लोग अलग-अलग नाम से टीम बनाकर प्रोफेशनल मैच कराते थे। इसके लिए वह बाहर से चंदा भी लेकर रखते थे। जबकि वे बीएसपी की मुफ्त लाइट देर रात तक इस्तेमाल करते थे। इसी को देखते हुए प्रबंधन यह निर्णय लिया है।