- सेवानिवृत्त कर्मी/स्वैच्छिक सेवानिवृत्त (पुरुष) कर्मी ही आवेदन हेतु पात्र हैं। पद के लिए आवेदक की आयु-सीमा 60 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र-बीएसपी (Bhilai Steel Plant) से सेवानिवृत्त कर्मचारियों (Retired Employees) के लिए चित्रकोट हॉस्टल राजहरा में हॉस्टल वार्डन (पुरुष) पदों पर नियुक्ति का मौका है। इसके लि अग्रज संवाद वेबसाइट/पोर्टल पर अधिसूचना जारी की गई है।
यह अग्रज संवाद वेबसाइट/पोर्टल संयंत्र के पूर्व कर्मचारियों के लिए है। इस संलग्नीकरण के लिए कुल पदों की संख्या 2 है। आवेदक स्नातक होना चाहिए। बीएसपी के सेवानिवृत्त शिक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी।
उपरोक्त पदों के लिए केवल भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सेवानिवृत्त कर्मी/स्वैच्छिक सेवानिवृत्त (पुरुष) कर्मी ही आवेदन हेतु पात्र हैं। पद के लिए आवेदक की आयु-सीमा 60 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
दल्लीराजहरा या आसपास के रहवासी को मौका
आवेदक दल्लीराजहरा या आसपास का रहवासी होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को आरम्भ में 6 माह के लिए अनुबंधित किया जाएगा, जिसे बाद में प्रबंधन के निर्णय अनुसार 6-6 माह के लिए दो कार्यकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट ने सेलेबल स्टील में अब तक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का बनाया रिकॉर्ड
चयनित उम्मीदवारों को हॉस्टल वार्डन पद के लिए, वास्तविक उपस्थिति के आधार पर निर्धारित मानदेय 600 प्रतिदिन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त वे किसी अन्य लाभ के पात्र नहीं होंगे। हॉस्टल वार्डन को छात्रों के साथ 24 घण्टे रहना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : 71 कर्मचारियों-अधिकारियों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन खुश, दिया इनाम, पढ़िए नाम
जानिए शैक्षणिक योग्यता
सभी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यताएं, आयु प्रमाणपत्र, सेवा प्रमाणपत्र के साथ निवास प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतिलिपियां तथा सत्यापित फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है। आवेदन के साथ संलग्न लिफाफे पर पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: फिर हादसा, आग से कन्वेयर बेल्ट जला, गैलरी ध्वस्त
हॉस्टल वार्डन को छात्रों के साथ हॉस्टल में रहना होगा। हॉस्टल वार्डन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। उम्मीदवार का चयन भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्देशानुसार किया जायेगा।
15 अप्रैल तक आवेदन कर दें
आवेदन सादे कागज में निर्धारित प्रारूप में अग्रज संवाद पर दिए गए प्रक्रिया अनुसार सम्पूर्ण विवरण के साथ टंकित होने चाहिए। उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), नगर प्रशासन बिल्डिंग, टाउनशिप, दल्लीराजहरा – 491228, जिला-बालोद (छ ग) को पंजीकृत डाक द्वारा, दिनांक 15 अप्रैल 2024 तक या उससे पूर्व भेजें। अपूर्ण आवेदन या निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी अन्य तरीके से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
आवेदन सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्य की प्रकृति, सामान्य शर्तें, आवेदन का प्रारूप आदि के विवरण हेतु, अग्रज संवाद पर प्रकाशित अधिसूचना देख सकते हैं।