Suchnaji

बजट की घोषणाओं से RINL गदगद, CMD Atul Bhatt बोले-स्टील सेक्टर के अच्छे दिन

बजट की घोषणाओं से RINL गदगद, CMD Atul Bhatt बोले-स्टील सेक्टर के अच्छे दिन
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) इन परियोजनाओं का समर्थन करने और देश के विकास में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है।

सूचनाजी न्यूज, विशाखापट्टनम। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल (Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL)) ), विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (Visakhapatnam Steel Plant) की कॉर्पोरेट इकाई है। यह इस्पात मंत्रालय (Steel Ministry) के अंतर्गत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

एक्सप्रेसवे, हाइवे, इंफास्ट्रक्चर, PM आवास, रेलवे प्रोजेक्ट से SAIL की होगी बंपर कमाई, चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का आया बयान

केंद्रीय बजट 2024-25 (Union Budget) पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के मुख्‍य प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने एक वक्‍तव्‍य में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, पोलावरम परियोजना, औद्योगिक नोड्स और आंध्रप्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं।

एक्सप्रेसवे, हाइवे, इंफास्ट्रक्चर, PM आवास, रेलवे प्रोजेक्ट से SAIL की होगी बंपर कमाई, चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का आया बयान

इन पहलों से क्षेत्र में इस्पात की खपत में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। शहरी आवास, ग्रामीण अवसंरचना, सड़क संपर्क और हवाई अड्डे के विकास पर बजट में विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बायोमेट्रिक मशीन की तोड़फोड़ पर BSP एक्शन में, आरोपी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

यह घरेलू इस्पात की खपत को और अधिक बढ़ाएगा, जिससे इस्पात उद्योग के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण बनेगा। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल ) (Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL)) इन परियोजनाओं का समर्थन करने और देश के विकास में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है।”

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 में ईपीएस 95 पेंशन का जिक्र तक नहीं, 7500 रुपए पेंशन अधर में

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117