
- फाइनल मैच में आरआईएनएल विशाखापत्तनम की टीम के सी श्रीनिवास को मैन ऑफ़ द मैच तथा एम हेमंथ रेड्डी को मैन ऑफ़ द सीरीज बने।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए बीएसएल की मेज़बानी में आयोजित इंटर-स्टील प्लांट्स क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 15 फरवरी को क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें एक रोचक मुकाबले में आरआईएनएल विशाखापत्तनम ने सेलम स्टील प्लांट को 05 विकेट से पराजित कर शानदार विजय प्राप्त की।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समापन समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अन्य वरीय अधिकारी तथा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और जीत हासिल करने पर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि सेलम स्टील प्लांट तथा बोकारो स्टील प्लांट के बीच 14 फ़रवरी को खेले गए पहले सेमी-फाइनल मैच में सलेम स्टील प्लांट ने 26 रन से जीत दर्ज की। दूसरे सेमी-फाइनल मैच में आरआईएनएल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 09 विकेट से पराजित किया। 15 फ़रवरी को खेले गए फाइनल मैच में आरआईएनएल विशाखापत्तनम की टीम के सी श्रीनिवास को मैन ऑफ़ द मैच तथा एम हेमंथ रेड्डी को मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया।