भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, जख्मी कर्मी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद पहुंचा अस्पताल, सेफ्टी डिपार्टमेंट की ये हरकत…

  • भिलाई स्टील प्लांट के एमआरडी चौक पर दोहपर को हादसा। जख्मी कर्मचारी किसी तरह हाजिरी लगाने पहुंचा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में एक खतरनाक हादसा हो गया है। ड्यूटी जा रहा कर्मचारी सड़क पर गड्ढे की चपेट में आया और किसी वाहन की ठोकर से चारों खाने चित हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के 55 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा सस्ता लोन, बैंक ऑफ इंडिया, HDFC, ICICI, IDBI और PNB से MoU साइन

अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई, जिससे कर्मचारी के पैर में गहरा जख्म हो गया है। हैरानी वाली बात यह है कि अस्पताल पहुंचने से पहले बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने विभाग में पहुंच गया। जबकि एम्बुलेंस लेने के लिए एमआरडी चौक पर पहुंच चुकी थी।

एक्सप्रेसवे, हाइवे, इंफास्ट्रक्चर, PM आवास, रेलवे प्रोजेक्ट से SAIL की होगी बंपर कमाई, चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का आया बयान

पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से वह दर्द से कराह रहा था। मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज जारी है। 55 वर्षीय मास्टर ऑपरेटर कम टेक्निशियन सीएच रामामूर्ति सेक्टर-4 में रहते हैं। एमआरडी में कार्यरत हैं। दोपहर करीब पौने 2 बजे ड्यूटी जाते समय एमआरडी चौक पर ही हादसे की चपेट में आ गए।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024: Chhattisgarh के प्रमुख नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें बजट को किसने और कैसे देखा

दावा किया जा रहा है कि कर्मचारी का घुटना ही घुम गया था। मौके पर सेफ्टी डिपार्टमेंट (Safety Department) के कुछ अधिकारी भी हांफते हुए पहुंचे। किसी ने फोटो ले लिया…। लेकिन, अपनी नकामियों को छुपाने के लिए फोटो तक डिलीट करा दी गई। इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। कर्मचारियों की जुबां पर है कि सेफ्टी डिपार्टमेंट की ढिलाई इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा में देवेंद्र बोले-40% कमिशन में चलती है ये सरकार, सी मार्ट-मदर्स मार्केट बंद करने वाले महिला विरोधी, देखिए वीडियो

मामले की लीपापोती के लिए सेफ्टी डिपार्टमेंट (Safety Department)  ने मोर्चा संभाला। किसी को यह बात न बताने की धमकी तक दे डाली। एमआरडी चौक पर दिन के उजाले में इस तरह करतूत किसी न किसी दिन बड़ा हादसा करा देगी। सीजीएम से लेकर निचले स्तर के अधिकारियों की ढिलाई भिलाई स्टील प्लांट की भलाई के लिए अच्छी बात नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Pension बजट अब 1.41 लाख करोड़: सेना के कुल बजट में 30.66% वेतन-भत्तों और 22.70% हिस्सा पेंशन के लिए