- एआईएमएस (AIMS) से प्रमाणित इस मैराथन के लिए कुल 5859 धावकों ने पंजीकरण कराया है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील सिटी राउरकेला 24 जनवरी को एक ऐतिहासिक खेल आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा आयोजित पहली राउरकेला हाफ मैराथन में देशभर से जबरदस्त सहभागिता देखने को मिलेगी। इस मेगा स्पोर्टिंग इवेंट में अन्य राज्यों से 1251 राष्ट्रीय स्तर के धावक, जिनमें 89 महिला धावक शामिल हैं, राउरकेला पहुंच रहे।
एआईएमएस (AIMS) से प्रमाणित इस मैराथन के लिए कुल 5859 धावकों ने पंजीकरण कराया है। आयोजन सेल फाउंडेशन डे के अवसर पर इस्पात स्टेडियम, सेक्टर-6 से शुरू होगा। प्रतिभागियों को सुबह 5.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। वार्म-अप के बाद पहली श्रेणी की दौड़ को सुबह 6.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
इस मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए कुल चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। 21.1 किमी, 10 किमी, 5 किमी (विभिन्न आयु वर्गों में) तथा दिव्यांगजनों के लिए 2 किमी।
आंकड़ों पर नजर डालें तो 21.1 किमी हाफ मैराथन में 924 पुरुष और 110 महिलाएं पंजीकृत हैं। 10 किमी दौड़ में 1235 पुरुष और 237 महिलाएं हिस्सा लेंगी। वहीं 5 किमी दौड़ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसमें 874 पुरुष, 281 महिलाएं, 18 वर्ष से कम आयु के 1245 लड़के और 884 लड़कियां पंजीकृत हैं।
दिव्यांगजनों की 2 किमी ओपन कैटेगरी में 54 पुरुष और 15 महिलाएं दौड़ में शामिल होंगी। राउरकेला हाफ मैराथन–2026 को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की भावना के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य फिटनेस, सहनशक्ति और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
रिकॉर्ड पंजीकरण और जनभागीदारी के साथ यह आयोजन न सिर्फ राउरकेला को बड़े खेल आयोजनों के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करेगा, बल्कि भविष्य में इसे एक वार्षिक और ऐतिहासिक खेल महोत्सव के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।











